दहेज लोभियों ने किया ऐसा कांड की, बॉडी भी न पहचान पाए घरवाले, पांवो में पहनी पायल बिछिया से जाना बेटी को

Published : Jun 10, 2022, 10:20 PM IST
दहेज लोभियों ने किया ऐसा कांड की, बॉडी भी न पहचान पाए घरवाले, पांवो में पहनी पायल बिछिया से जाना बेटी को

सार

मौसी और माता-पिता को फोन कर कहती कि ये लोग हैवान है पर समय रहते नहीं बचा पाए लाड़ली बिटिया को। अब इंसाफ दिलाने को अधजला पांव लेकर थाने पहुंचे घऱवाले। थाने में दर्ज कराया मुकदमा।

भोजपुर (bhojpur). देश में दहेज लोभियों का लालच खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कोई न कोई महिला इसका शिकार हो रही है। बिहार के भोजपुर जिले  से दहेज के लिए मर्डर की दिलों को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। मृतका के घर वालों ने उसके ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि पहले उन्होने दहेज के लिए महिला का गला दबाकर मार डाला फिर गड़ा दिया। पर पकड़े जाने के डर से उसे जलाने भी पहुंच गए पर उनकी इस घटिया हरकत की जानकारी लड़की के घर वालों को पता चली तो वह घटनास्थल की तरफ भागे। मामले का भेद खुलने पर आरोपी लाश को अधजला छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अधजला पांव लेकर पहुंचा न्याय मांगने
दिल को झकझोर देने वाला यह मामला बिहार के भोजपुर जिले के आरा गांव की है। जहां बेटी को न्याय दिलाने के लिए सबूत के तौर पर घर वाले उसका आधाजला हुआ पैर लेकर थाने पहुंच गए। पीड़िता के पिता अखिलेश ने पुलिस को आरोपी ससुरालवालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। भोजपुर के एएसपी हिमांशु ने बताया कि पीड़िता के पिता व मामा के द्वारा दिए बयान पर मामला दर्ज कर आरोपियों तलाश की जा रही है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि शव को चांदी थाना के पास सोन नदी घाट के करीब ही पहले रेत में गाड़ाया गया था। पर सच्चाई बाहर आने के डर से शव को निकालकर उसे जलाया गया। पर घटना की जानकारी लड़की के घर वालों को लग गई जिससे वे आधाजला शव छोड़कर मौके से फरार हो गए। लड़की के मायके वालों को पीड़िता का केवल बाएं पैर का थोड़ा हिस्सा बचा था, जिसे लेकर पिता ने सौंपा है। गुरुवार को इस पैर को पटना में DNA टेस्ट के लिए भेजा गया है। आरोपी पति शत्रुघ्न बिंद और ससुर राम प्यारे बिंद के खिलाफ दहेज के लिए हत्या करना और पीड़िता को प्रताड़ित करने जैसे मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही है।

बाहर रहते है माता पिता मामा ने कराई थी शादी, कुछ समय बाद ही करने लगे थे परेशान
पीड़िता के माता पिता गुजरात में रहकर मजदूरी करते थे। गरीब होने के साथ दोनों काम करने भी साथ ही जाते थे जिसके कारण वह अपनी बच्ची का ध्यान नही रख पाते थे। तो उन्होने पीड़िता को अपने मामा के पास ही रहने दिया था। मई 2021 में लड़की के मामा बिगन सिंह ने बड़े धूमधाम से अपने ही गांव के शत्रुघ्न बिंद के साथ ही शादी करा दी थी। शादी के कुछ समय बाद ही वह एक लाख दहेज के लिये पीड़िता को परेशान करना व मारपीट करना शुरू कर दिया था।

मामा और माता-पिता रोते हुए इतना ही बोल पाए
अपनी बेटी की ऐसी हालत देख माता-पिता बोले की नहीं पाता था कि दहेज के लिए वो हमारी बेटी के साथ ऐसा कर देंगे। उस बेबस पिता ने थाने अपनी बेटी का अधजला पांव देते हुए कहा कि उसे न्याय मिल जाए और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा। बस वे यही चाहते है। मामा के बयान के आधार पर पुलिस ने दहेज हत्या व अन्य अपराधों का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी