
मुंगेर. बिहार के मुंगेर जिले में बुधवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। जहां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने गए 7 युवक गंगा नदी में डूब गए। जिसमें से दो युवकों की मौत हो गई। वहीं 4 को मौके पर मौजूद लोगों की मदद से बचा लिया गया। लेकिन एक अभी भी लापता है, जिसकी तलाश जारी है। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई। कुछ देर पहले जहां देवी का नारे और जयकारे लग रहे थे। अब वहां पर मौत की चीखें सुनाई देने लगीं।
देखते ही देखते गंगा में समा गए 7 दोस्त
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा कासिम बाजार थाना क्षेत्र के दुरमट्टा घाट पर उस वक्त हुआ जब कुछ लोग दोपहर 12 बजे चैती दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने के लिए आए हुए थे। देखते ही देखते 7 युवक डूबने लगे और उनको डूबते देख वहां पर मौजूद लोग चीखते हुए उनको बचाने दौड़े। लेकिन कहीं किसी का पता नहीं चला। वहीं हादसे की जानकारी लगते ही थाना अधिकारी धर्मेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे और गोताखोरों को ढूंढने में लगाया गया।
चश्मदीद ने बयां किया हादसे का मंजर
दुर्गा पूजा समिति के सदस्य आकाश कुमार ने बताया कि हम लोग देवी मां की प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए घाट पर गए थे। इस दौरान जैसे ही हमने प्रतिमा जल में डाली तो इसी बीच हमारे 7 साथी पानी में डूबने लगे। किसी तरह लोगों ने गमछा और अन्य कपड़ा डालकर 4 साथियों को बाहर खींच लिया। लेकिन तीन साथी गंगा में समा गए। कुछ देर बाद दो युवक के शव मिल गए। जिनकी पहचान ऋषभ राज (27) और अमरजीत कुमार (22) के रूप में हुई। लेकिन मोनू सिंह (26) अभी नहीं मिला है। गोताखोरों की टीम उसे खोज रही है।
हर तरफ लोग चीख-पुकारने लगे लोग
बता दें कि प्रतिमा विसर्जन के लिए बड़ी संख्या में लोग गंगा घाट पहुंचे थे। लेकिन इस दौरान हुए हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। इस घटना से मौके पर कोहराम की स्थिति मच गई और हर तरफ लोग चीख-पुकारने लगे। हादसे के बाद से ही इलाके में मातम का माहौल है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।