
पटना. बिहार में लॉकडाउन (बंद) का उल्लंघन करने पर शनिवार को 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि 386 वाहन जब्त किए गए ।
एक दिन में वसूला गया 8 लाख 75 हजार रूपया
अपर पुलिस महानिदेशक :मुख्यालय: जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रदेश में सरकारी आदेश :बंद के मद्देनजर: के उल्लंघन में 21 लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया तथा 21 मामले दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 386 वाहन जब्त किए गए और 875100 रूपये जुर्माने के तौर पर वसूले गए ।
बिहार में अब तक 127 लोगों को गिरफ्तार किया गया है
बिहार सरकार ने गत 22 मार्च को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 31 मार्च तक के लिये सभी जिला मुख्यालयों, सभी अनुमंडल मुख्यालयों, सभी प्रखंड मुख्यालयों एवं सभी नगर निकायों में बंद लागू करने का निर्णय लिया था जिसके बाद केंद्र सरकार द्वारा 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी बंद की घोषणा की गयी थी। बिहार में बंद का उल्लंघन करने पर 24 मार्च से लेकर अबतक 127 लोगों को गिरफ्तार, 265 मामले दर्ज किये गये और 4524 वाहन जब्त किये गये। साथ ही 8691650 रूपये जुर्माने के तौर पर वसूले गए हैं।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।