84 साल के बुजुर्ग ने 12 बार लगवाई कोरोना वैक्सीन, कहा-ये मेरे लिए ब्रह्माजी का वरदान..लेकिन बढ़ीं मुश्किलें

एक दर्जन वैक्सीन के डोज लगवाने का दावा 84 साल के बुजुर्ग ब्रह्मदेव मंडल ने किया है। जिन्होंने मंगलवार को मधेपुरा के चौसा केंद्र पर 12वां टीका लगवाया। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें काफी फायदा हुआ है। कई तरह का दर्द भी खत्म हो गया है। साथ ही कहा कि उनके लिए वैक्सीन ब्रह्माजी का वरदान की तरह है।

पटना (बिहार). कोरोना का नया वैरियंट ओमिक्रॉन जिस रफ्तार से बढ़ रहा है, उसने तीसरी लहर की आहट दे दी है। अभी तक महामारी से बचने के लिए वैक्सीन ही एक मात्र उपाय है। इसिलए टीके के दोनों डोज हर व्यक्ति को अनिवार्य कर दिया है। इसी बीच बिहार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बुजुर्ग ने एक, दो या तीन नहीं, बल्कि 12 बार वैक्सीन लगवाने का दावा किया है।

12 डोज बने ब्रह्माजी का वरदान
दरअसल, एक दर्जन वैक्सीन के डोज लगवाने का दावा 84 साल के बुजुर्ग ब्रह्मदेव मंडल ने किया है। जिन्होंने मंगलवार को मधेपुरा के चौसा केंद्र पर 12वां टीका लगवाया। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें काफी फायदा हुआ है। कई तरह का दर्द भी खत्म हो गया है। साथ ही कहा कि उनके लिए वैक्सीन ब्रह्माजी का वरदान की तरह है। जिससे संक्रमण के साथ-साथ कई रोग दूर हो गए हैं।

Latest Videos

बुजुर्ग के खिलाफ दर्ज हो सकता है मामला
बता दें कि एक युवक को 12 डोज वैक्सीन लगने के बाद बिहार के हेल्थ विभाग में हड़कंप मचा गया है। मधेपुरा के सिविल सर्जन डॉ. अमरेंद्र नारायण शाही ने कहा कि पूरे मामले की जांच होगी। बुजुर्ग क्यों बार-बार वैक्सीन ले रहे हैं। यह जांच का विषय है। साथ ही उन्हें आखिर कैसे बिना जांचे 12 बार वैक्सीन लगा दी। वहींआइडी बदलकर बार-बार वैक्सीन लेना नियम के विरुद्ध है। उनपर मामला दर्ज कराया जाएगा।

जानिए कब और कहां लगवाया टीका
1. बुजुर्ग ब्रह्मदेव मंडल ने पहला टीका 13 फरवरी को उसने पहला डोज मधेपुरा के  PHC में लगवाया था।
2. वहीं बुजुर्ग नें दूसरा डोज एक माह बाद 13 मार्च को लगवाया।
3. तीसरी खुराक 19 मई को औराय उप स्वास्थ्य केंद्र में ली।
4. बुजुर्ग ने चौथी बारी वैक्सीन 16 जून को भूपेंद्र भगत के कोटा पर लगे कैंप में लगवाया।
5. पांचवी बार वैक्सनीन की डोज पुरैनी बड़ी हाट स्कूल पर लगे कैंप लिया।
6. वैक्सीन का छटवां डोज 31 अगस्त को नाथबाबा के कैंप में लगवाया।
7. सातवां डोज 11 सितंबर को बड़ी हाट स्कूल में लिया।
8. आठवीं बार 22 सितंबर को बड़ी हाट स्कूल पहुंचा और यहां भी वैक्सीनेशन करवा लिया।
9. नौवीं बार 24 सितंबर को स्वास्थ्य उप केंद्र कलासन में टीकाकरण करवाया।
10.  नौवीं बार खगड़िया जिले के परबत्ता में वैक्सीन ली।
11 दसवीं बार भागलपुर के कहलगांव पहुंचा और यहां कोरोना वैक्सीन का डोज लिया।
12, बारहवीं बार ब्रह्मदेव मंडल ने वैक्सीन का डोज चौसा PHC में लिया। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025