बिहार विधानसभा चुनाव- जेपी नड्डा ने कहा-ये 3 पार्टियां जब मिलती हैं तो जीत होती है पक्की

जेपी नड्डा ने कहा कि हमारे पास इस चुनाव में दो-तीन चैलेंज हैं, जिनमें कोरोना और बाढ़ अहम हैं। कार्यकर्ता अपने कार्यक्रम और टास्क पर लग जाए। कार्यकर्ता लोगों को बताएं कि किस तरह से कोरोना की लड़ाई लड़ी है। आज बिहार के लोगों को आशा है तो सिर्फ एनडीए से है। 
 

पटना (Bihar) ।  बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू और लोजपा में जारी विवाद में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इंट्री मारी है। डैमेज कंट्रोल के लिए कहा कि बीजेपी, जेडीयू और लोजपा को एक साथ मिलकर चुनाव लड़ना है। ये तीनो पार्टी जब मिलती हैं तो जीत सुनिश्चित होती है। कार्यकर्ता सिर्फ अपनी पार्टी के लिए चुनाव ना लड़ें  बल्कि हमें अपने सहयोगी दलों की भी मदद करनी है। जीत के लिए सहयोगी दल भी महत्वपूर्ण हैं और हमें गठबंधन के उम्मीदवारों को भी जिताने के बारे में सोचना है। 

बीजेपी अध्यक्ष ने दी नसीहत
भाजपा के बिहार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन जेपी नड्डा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्टी के नेताओं से जुड़े। इस दौरान अपने नेताओं से साफ कह दिया कि आप चुनाव में सिर्फ अपने बारे में नहीं सोचे। आपको एनडीए गठबंधन के बारे में भी सोचना है। 

Latest Videos

चुनाव है दो-तीन चैलेंज
जेपी नड्डा ने कहा कि हमारे पास इस चुनाव में दो-तीन चैलेंज हैं, जिनमें कोरोना और बाढ़ अहम हैं। कार्यकर्ता अपने कार्यक्रम और टास्क पर लग जाए। कार्यकर्ता लोगों को बताएं कि किस तरह से कोरोना की लड़ाई लड़ी है। आज बिहार के लोगों को आशा है तो सिर्फ एनडीए से है। 

बिहार से हैं केंद्र में पांच मंत्री
बिहार में कोरोना का रिकवरी रेट आज 73.48 प्रतिशत है। 10 करोड़ डोर टू डोर स्क्रिनिंग बिहार में की गई है। राज्य में 35 हजार से बढ़कर आज 1 लाख टेस्ट हो रहे हैं। इसके लिए में बिहार सरकार को बधाई देता हूं। दिल्ली में मंच पर बिहार से मोदी सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानन्द राय, रविशंकर प्रसाद, अश्वनी चौबे, आरके सिंह भी मौजूद थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता