ये हैं बिहार के विधायक, सिर पर हेलमेट और मंजीरा बजाते पहुंचे विधानसभा, सुनाई पुरानी इमोशनल कहानी

 हेलमेट लगाकर और मंजीरा बजाने वाले यह विधायक सतीश दास हैं। जो कि विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के विधायक हैं।   पत्रकारों ने इस तरह आने की वजह पूछी तो कहा कि जान की चिंता है, सिर ना फूटे इसलिए हेलमेल लगागे आना पड़ा है।

पटना. बिहार विधानसभा में आज यानि सोमवार से मानसून सत्र की हो गई है। जो कि पांच दिन तक चलेगा। लेकिन पहले ही दिन विपक्ष के कई विधायक सरकार के खिलाफ अनोखे तरीके से विरोध करते हुए  विधानसभा पहुंचे। इसमें से एक विधायक की सबसे ज्यादा चर्चा रही, क्योंकि वह अपने सिर पर हेलमेट और हाथों में मंजीरा लेकर पहुंचे थे।

'विधायकों को डर कहीं सरकार उनको पिटवा ना दे'
दरअसल, हेलमेट लगाकर और मंजीरा बजाने वाले यह विधायक सतीश दास हैं। जो कि विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के विधायक हैं। जब पत्रकारों ने इस तरह आने की वजह पूछी तो कहा कि जान की चिंता है, सिर ना फूटे इसलिए हेलमेल लगागे आना पड़ा है। क्योंकि पिछले सत्र में विपक्ष के विधायकों के साथ मारपीट जो हुई थी। वहीं मंजीरा इसलिए बजा रहे हैं ताकि नीतीश सरकार सोई हुई है तो वह उठ जाए। सदन में इससे मुख्यमंत्री को जगाएंगे।

Latest Videos

पिछले साल विधायकों की हुई थी पिटाई
बता दें कि पिछली साल ग्रीष्मकाल सत्र के दौरान 23 मार्च के दिन  विधानसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ था। जिसमें कई विधायकों की पिटाई भी हुई थी। विधा सभा अध्यक्ष के कक्ष का घेराव करने वाले विपक्ष के विधायकों को हटाने के लिए सरकार को भारी संख्या में पुलिस बुलानी पड़ी थी। इसलिए आज यह विधायक इस हाल में पहुंचे हुए हैं, उनको लगता है कि सरकार उन्हें अचानक से पिटवा सकती है।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश