शादी की खुशियां मातम में बदली: 'भगवान के सामने महिलाओं के उड़ा दिए चीथड़े', बिहार में 4 की मौत

बिहार के छपर जिले में दर्दनाक एक्सीडेंट हो गया। जहां शादी की रस्में निभा रहीं महिलाओं एक अज्ञात अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया। जिसमें 4 की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 5 लेडीज गंभीर रुप से घायल हैं, जो जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही हैं।

छपरा. बिहार के छपरा जिले से एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। जहां एक झटके में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं और गाजे-बाजे की जगह चीखें सुनाई देने लगीं। यहां शादी समारोह के दौरान रस्‍म निभा रही महिलाओं के ऊपर अचानक एक ट्रक चढ़ गया। देखते ही देखते ट्रक उनको रौंदते हुए निकल गया। जिसमें 4 महिलाओं की मौत हो गई, वहीं 5 गंभीर रुप से घायल हुई हैं। 

भगवान से सामने महिलाओं के उड़ा दिए चिथड़े
दरअअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट जिले के मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा में हुआ है। जहां कई महिलाएं शुक्रवार देर रात शिव मंदिर के पास रस्में कर रही थीं। इसी दौरान सामने से आ रहे एक अज्ञात अनियंत्रित ट्रक ने महिलाओं को कुचल दिया। आनन-फानन में महिलाओं को कुचल दिया छपरा सदर अस्पताल भेजा गया। वहीं हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने हगांमा करते हुए सड़क जाम कर दिया है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें-बेटे ने माता-पिता की हत्या, गर्दन काट शव के पास से बैठा रहा, दिल दहला देगा बिहार का ये शॉकिंग क्राइम

हादस में मारी गई महिलाओं के नाम
1. 50 वर्षीय सैरूल बीबी
2. 45 वर्षीय नजमा बीबी
3. 50 वर्षीय सैशा बेगम

घायल महिलाएं
1. 50 वर्षीय खैरा बीबी
2. 40 वर्षीय नूरजहां खातून
3. 35 वर्षीय मनाजा खातून
4. 50 वर्षीय हसमुद्दीन उर्फ भोला मियां
5. 35 वर्षीय शाहजहां खातून

यह भी पढ़ें-शॉकिंग क्राइम: 89 साल के बुजुर्ग ने पत्नी और बेटी की काटी गर्दन, कहा-उन्हें जिंदा से ज्यादा मारना जरूरी था

हादसे के बाद पूरे गांव में मची चीख-पुकार
मृतक और घायल महिलाओं के परिजनों ने बताया कि गांव की महिलाएं शुक्रवार को लुकमान हुसैन के बेटे की शादी में पहुंची हुई थीं। बारात जाने के बाद रात में घर की महिलाएं वैवाहिक रस्में अदा कर रही थीं। इसी दौरान सिवान की तरफ से मशरक आ रहे एक ट्रक ने महिलाओं को रौंद दिया। इस घटना के बाद पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई। टक्कर मारने के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh