छठ पूजा से पहले पसरा मातम: पिता की हत्या पर बिलख रही बेटी, बोली-पापा चले गए कौन मुझे डोली में विदा करेगा

Published : Nov 08, 2021, 08:04 PM ISTUpdated : Nov 08, 2021, 08:06 PM IST
छठ पूजा से पहले पसरा मातम: पिता की हत्या पर बिलख रही बेटी, बोली-पापा चले गए कौन मुझे डोली में विदा करेगा

सार

पटना में प्रॉपर्टी डीलर शिव कुमार हाई स्कूल परिसर में मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। इसी दौरान 4 बाइक सवारों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में दहश्त फैल गई। 

पटना. पूरे बिहार में छठ पूजा (Chhath Puja 2021)का त्यौहरा हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। लेकिन इसी बीच एक परिवार में मातम पसरा हुआ है। बदमाशों ने पटना के प्रॉपर्टी डीलर शिव कुमार को गोली मारकर हत्या कर दी। घर से खुशियों की जगह रोने की चीखें सुनाई दे रही हैं। बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है। वह दहाड़े मारकर रो रही है। वह चीखते हुए कह रही है कि अब मुझे कौन विदा करेगा और कौन दु्ल्हन बनाकर डोली में बैठाएगा।

जहां से निकलनी थीं बेटी की डोली, वहीं निकली पिता की अर्थी
दरअसल, सोमवार सुबह प्रॉपर्टी डीलर शिव कुमार फतुहा थाना क्षेत्र के हाई स्कूल परिसर में मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। इसी दौरान 4 बाइक सवारों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में दहश्त फैल गई। परिजनों ने शव को सड़क पर रख हंगामा किया। पुलिस के समझने के बाद अंतिम संस्कार किया गया।

पिता को याद कर फफक-फफक कर रो रही बेटी
पत्नी और बेटी फफक-फफक कर रो रही हैं। वह बार-बार बेसुध हो जाती हैं। सबसे बुरा हाल बड़ी बेटी पूजा का है, क्योंकि उसकी शादी की तैयारियां चल रही हैं।  पिता इसको लेकर बेहद खुश थे, उन्होंने बेटिया को विदा करने के लिए कई सपने देखे। लेकिन उससे पहले यह सब बिखर गए। सयोंग ऐसा बना कि जिस घर से बेटी को विदा करने की प्लानिंग हो रही थी वहां से अब पिता की ही अर्थी निकली।

अपनी जिंदगी बहुत खुश था परिवार..लेकिन
बता दें कि प्रॉपर्टी डीलर शिव कुमार  के परिवार में पत्नी के अलावा उनके चार बच्चे हैं। दो बेटे और दो बेटी। बड़ा बेटा रविकांत बी-टेक फाइनल करने के बाद इंजीनियरिंग में आगे की पढ़ाई कर रहा है। बड़ी बेटी पूजा ने BA फाइनल इयर की परीक्षा दी है। छोटे बेटे शशिकांत ने 10वीं का एग्जाम इस साल दिया था। वहीं छोटी बेटी निशा ने भी इसी साल इंटर पास किया है। पूरा परिवार अपनी जिंदगी बेहद खुश था। लेकिन अब वहां पर सिर्फ चीखें सुनाई दे रही हैं।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी