बिहार में बड़ा रेल हादसा: 14 डिब्बे पटरी से उतर खेत में जा पहुंचे, धमाके के बाद इंजन से अलग हुईं बोगियां

बिहार के नालंदा जिले बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां मालगाड़ी के 14 डिब्बे रेल पटरी से उतर कर पलट गए। ट्रेन के डिरेल होते ही रेलवे विभाग तमाम अफसर मौके पर पहुंचे और इस रूट की सभी गाड़ियों का आवागमन रोक दिया गया। 

नालंदा. बिहार के नालंदा जिले बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां मालगाड़ी के 14 डिब्बे रेल पटरी से उतर कर पलट गए। ट्रेन के डिरेल होते ही रेलवे विभाग तमाम अफसर मौके पर पहुंचे और इस रूट की सभी गाड़ियों का आवागमन रोक दिया गया। अच्छी बात यह है कि इस घटना में किसी के हताहत की खबर नहीं है।

एक जोरदार धमाका हुआ कई डिब्बे जा पलटे
दरअसल, यह हादसा मंगलवार दोपहर 12.30 बजे नालंदा जिले के राजगीर के नेकपुर गांव के पास हुआ है। जहां मालगाड़ी तिलैया से कोयला लेकर बीटीएसएस बाढ़ में एनटीपीसी के प्लांट पर जा रही थी। इसी दौरान रेल पटल गई। ग्रामीणों ने बताया कि मालगाड़ी करबी 500 मीटर दूर से घसीटते हुए आ रही थी, गांव के पास आते ही एक जोरदार धमाका हुआ और कई डिब्बा एक दूसरे पर चढ़ते हुए पलट गए।

Latest Videos

हादसे से रेलवे को हुआ कोरोड़ों का नुकसान 
बता दें कि  बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ट्रेन की पलटी हुई बोगियों को हटाने का काम शुरू किया। बताया जाता है कि इस हादसे से रेलवे को कोरोड़ों का नुकसान हुआ है। वहीं पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पटरी में आई किसी तरह की खराबी के चलते ये हादसा हुआ होगा।

 डिब्बों के परखच्चे उड़ गए ड्राइवर को पता नहीं चला
बताया जाता है कि डिब्बों के पलटने और पटरी टूटने के बाद भी इंजन नहीं रुका। ड्राइवर इस दौरान करीब 500 मीटर तक ट्रेन को खींचता चला गया। हादसे के दौरान डिब्बों के परखच्चे उड़ गए और कई डिब्बों के पहिए खेत में पहुंचे। डिब्बों के पलटने की तेज आवाज सुनकर ग्रामीणों ने चिल्लाया तब कहीं जाकर ड्राइवर को हादसे के बारे में पता चला।

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah