
गोपालगंज। बिहार (Bihar) के गोपालगंज (Gopalganj) में एक मनचले ने दिनदहाड़े गुंडई की है। उसने रविवार को 8वीं की छात्रा को सड़क पर गिराकर ताबड़तोड़ चाकू मारे, जिससे उसकी हालत नाजुक है। डॉक्टर्स ने उसे इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया है। घटना मांझागढ़ थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव की है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है। जिस वक्त आरोपी मनचले ने हमला किया, तब नाबालिग लड़की अपनी दो साथियों के साथ कहीं से वापस लौट रही थी। हमलावर पहले से ही घात लगाए बैठा था।
CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि मनचला बेरहमी से छात्रा पर चाकू से हमला कर रहा है और शरीर को गोद रहा है। 13 सेकेंड में उसने 8 बार चाकू से हमला किया। एक लड़का उसे बार-बार खींच कर हटा रहा है, फिर भी मनचला नहीं मान रहा और ताबड़तोड़ वार कर रहा है। बाद में भीड़ एकट्ठी हो गई तो वह फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान प्रतापपुर गांव निवासी असरफ अली के पुत्र गुड्डा के रूप में हुई।
लड़की को परेशान करता था आरोपी
परिजन के अनुसार, छात्रा मकतब स्कूल में 8वीं में पढ़ती है। वह रोज गांव से आरोपी के गांव में पढ़ने जाती थी। छात्रा को देखकर गुड्डा परेशान करता था। फब्तियां भी कसता था और आएदिन छेड़खानी की कोशिश करता था। इसको लेकर कई बार छात्रा के परिजन ने आरोपी के घरवालों से शिकायत की, लेकिन वह हरकतों से बाज नहीं आया। रविवार को भी छात्रा जब पढ़ने के लिए प्रतापपुर जा रही थी, तभी उसने छेड़खानी की। विरोध करने पर पहले शांत हो गया। इसके बाद छात्रा के घर लौटते वक्त रास्ते में रोक लिया और सड़क पर हमला कर दिया। पीड़ित लड़की की दोनों सहेलियां डर से मौके से फरार हो गईं।
छात्रा को चाकू से आए गहरे जख्म
घटना के कुछ देर बाद परिवार के लोग पहुंचे और घायल छात्रा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इमरजेंसी वार्ड के चिकित्सक डॉ. मुकेश कुमार ने छात्रा की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। डॉक्टर के मुताबिक, ये हेड इंज्यूरी का केस है। चाकू के गहरे जख्म हैं। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। तनाव को देखते हुए पुलिस ने गांव में पुलिसबल तैनात कर दिया है।
खौफनाक मर्डर: एकतरफा प्यार में सनकी ने 14 साल की लड़की को बीच सड़क पर रोका, चाकू घोंपकर मार डाला
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।