बिहार सरकार हर ग्रेजुएट लड़की को देने जा रही 50 हजार..बस पूरी करनी होगी ये शर्त

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में उच्च शिक्षा के लिए बीते वर्ष 2021-22 से इंटर में उत्तीर्ण होने पर अविवाहित महिलाओं को 25 हजार और स्नातक या समकक्ष परीक्षा पास करने पर 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। विभिन्न विभागों में संविदा पर नियुक्त कर्मियों की सेवा के संबंध में गठित उच्च स्तरिय समिति की अनुशंसाओं(भाग-2) पर भी अनुमोदन की मंजूरी दी गई।

पटना (Bihar) । बिहार में अब इंटर पास अविवाहित बेटियों को 25 हजार और स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 50 हजार की प्रोत्साहन सहायता सरकार देगी। इस प्रस्ताव सहित 18 एजेंडों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मुहर भी लग गई है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 33,666 छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने के लिए बिहार आकस्मिकता निधि से 34 करोड़ रुपए अग्रिम की स्वीकृति प्रदान कर दी है।

साल 2021-22 से मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में उच्च शिक्षा के लिए बीते वर्ष 2021-22 से इंटर में उत्तीर्ण होने पर अविवाहित महिलाओं को 25 हजार और स्नातक या समकक्ष परीक्षा पास करने पर 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। विभिन्न विभागों में संविदा पर नियुक्त कर्मियों की सेवा के संबंध में गठित उच्च स्तरिय समिति की अनुशंसाओं(भाग-2) पर भी अनुमोदन की मंजूरी दी गई।

Latest Videos

यह भी लिए गए फैसले
-बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर सीधी भर्ती प्रक्रिया के लिए ली जाने वाली लिखित परीक्षा के सिलेबस में बदलाव होगा। 
-बिहार पुलिस रेडियो संगठन ने राज्यपत्रित पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए बिहार पुलिस दूरसंचार एवं तकनीकी सेवा नियमावली 2021 के प्रारुप को भी हरी झंडी दिखाई गई।
-बिहार सांख्यिकी सेवा में सहायक निदेशक एवं बिहार अवर सांख्यिकी सेवा के लिए सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी पद के सृजन को भी मंजूरी दी गई।
-किशनगंज स्थित पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय के लिए 208 एकेडमिक एवं एडमिंसट्रेटिव पदों के सृजन की भी मंजूरी कैबिनेट द्वारा दी गई। 

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts