मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार सरकार की सूची पर राज्यपाल फागु चौहान ने भी सहमति दे दी है। अभी मंत्रिमंडल में CM नीतीश समेत 14 मंत्री हैं। ऐसे में खबर है कि अब मंगलवार को दोपहर बाद मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी की जा रही है। मंत्रिमंडल विस्तार 4 से 4:30 बजे होने की संभावना है।
पटना (Bihar) । बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लगाए जा रहे कयास अब खत्म हुए। खबर है कि 10 फरवरी को सीएम नीतीश कुमार के बहुप्रतीक्षित कैबिनेट का विस्तार हो जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन सहित 22 नए मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन, राजभवन में नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए जाने की खबर आ रही है।
राज्यपाल से मिली सहमति
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार सरकार की सूची पर राज्यपाल फागु चौहान ने भी सहमति दे दी है। अभी मंत्रिमंडल में CM नीतीश समेत 14 मंत्री हैं। ऐसे में खबर है कि अब मंगलवार को दोपहर बाद मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी की जा रही है। मंत्रिमंडल विस्तार 4 से 4:30 बजे होने की संभावना है।
संभावित मंत्रियों के नाम की सूची
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी की ओर से मंत्रिमंडल में कई नए चेहरे शामिल होंगे। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन , नीतीश मिश्रा, सम्राट चौधरी, संजय सरावगी, संजीव चौरसिया और नीतिन नवीन के मंत्री बनने की सूचना है। जदयू (JDU) कोटे से बसपा से आए जमा खां, निर्दलीय विधायक सुमित सिंह , पिछला वर्ग से भागीरथी देवी के मंत्री पद की शपथ लेने की संभावना है।