बिहार में महिला पुलिसकर्मियों के लिए गुड न्यूज: सरकार देने जा रही स्कूटी, जानिए क्या है CM नीतीश का मकसद

Published : Jan 13, 2022, 02:52 PM IST
बिहार में महिला पुलिसकर्मियों के लिए गुड न्यूज: सरकार देने जा रही स्कूटी, जानिए क्या है CM नीतीश का मकसद

सार

राज्य सरकार बिहार के सभी पुलिस स्टेशन में विशेष हेल्प डेस्क पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों को स्कूटी देने जा रही है। सरकार ने स्कूटी देने के लिए पहले चरण में राज्य के 500 थानों चयन भी कर लिया है। इसके बाद दूसरे चरण में अन्य थानों में स्कूटी दी जाएगी।

पटना. बिहार में महिला पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी है, वह अब जल्द ही स्कूटी पर नजर आएंगी। क्योंकि राज्य सरकार बिहार के सभी पुलिस स्टेशन में विशेष हेल्प डेस्क पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों को स्कूटी देने जा रही है। जिससे क्राइम होने पर जल्द से जल्द टनास्थल पर पहुंचा जा सके।

स्कूटी देने के पीछे की यह है वजह
दरअसल, बिहार में लगातार क्राइम के मामले बढ़ रहे हैं। सुशासन बाबू से पहचान बाने वाली सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भी इस पर अंकुश लगाने में कामयाब नहीं हो सके हैं। इसलिए राज्य सरकार महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों पर लगाम लगाने के लिए इस नई पहल की शुरूआत करने जा रही है। जिसके तहत ही महिला पुलिसकर्मियों को स्कूटी देने का फैसला किया गया है।

हर थाने में बनेगी एक महिला हेल्प डेस्क
 बिहार सरकार ने स्कूटी देने के लिए पहले चरण में राज्य के 500 थानों चयन किया है। जहां हर थाने पर हेल्पडेस्क बनाने के लिए 1 लाख रुपए दिए जा रहे हैं। यह रकम बिहार सरकार के द्वारा बनाए गए निर्भया फंड से दी जा रही है। वहीं योजना के लिए सरकार ने 5 करोड़ रुपए दिए हैं। पुलिस मुख्यालय के मुताबिक हेल्प डेस्क पर महिला सब इंस्पेक्टर और महिला कॉन्स्टेबल तैनात रहेंगी। बिहार में कुल 1196 पुलिस स्टेशन हैं। 500 के अलावा बचे हुए थानों को दूसरे चरण में योजना से जोड़ा जाएगा।

बिहार सरकार के मंत्री ने दी ये जानकारी
बता दें कि महिला पुलिसकर्मियों को स्कूटी देने का फैसला करने वाली खबर सबसे पहले बिहार के सीनियम मंत्री संजय कुमार झा (Sanjay Kumar Jha) ने ट्वीट कर बताई है। इस योजना की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के विजन से प्रेरित एक और महत्वपूर्ण पहल शुरू की जा रही है।  जिससे जल्द महिला पुलिसकर्मी स्कूटी पर नजर आएंगी।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी