
जमुई. बिहार के जुमई जिले से शादी का अनोखा मामला सामने आया है। जिसकी हर शख्स तारीफ कर रहा है। जिसकी कहानी बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' की तरह है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की खुशी की खातिर प्रेम, समर्पण और त्याग की अनोखी मिसाल पेश करते हुए उसकी प्रेमी से दूसरी शादी करवा दी।
सोशल मीडिया पर शादी का वीडियो
दरअसल, प्रेम-विवाह का यह दिलचस्प मामला एक सप्ताह पहले का है। जहां पति सबसे सामने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा रहा है। लेकिन शादी का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें पति खुद विवाह की सारी रश्में करते दिख रहा है। हालांकि कुछ लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
शादी के दो साल बाद ही करवा दी दूसरी शादी
बता दें कि यह शादी करवाने वाले पति का नाम विकास कुमार है, जो मूल रुप से जमुई जिले के बलथर गांव का रहने वाला है। वर्तमान में वो बेंगलुरु की एक कंपनी में नौकरी करता है। दो साल पहले ही उसने शिवान नाम की लड़की से शादी की थी। पत्नी भी उसके साथ वहीं पर रहती है। विकास ने बेंगलुरू में ही पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवाई है।
पति को ऐसे पता चली पत्नी की लव स्टोरी
पति-पत्नी की लाइफ ठीक से चल रही थी, लेकिन शादी से पहले महिला के प्रेमी सचिन को पता चला की शिवानी बेंगलुरू में अपने पति के साथ रह रही है तो वह भी वहां पहुंच गया। सचिन अपने चाचा के यहां पर रहकर नौकरी करने लगा और आए दिन महिला से मुलाकात करने लगा। दोनों के बीच फिर से संबंध बने और एक-दूसरे के साथ जीने की इच्छा रखने लगे। लेकिन महिला शादी होने के कारण फैसला नहीं ले पा रही थी। एक दिन जब पति को इसके बारे में पता चला तो उसने अपनी पत्नी शिवानी को खूब समझाया और मिलने-जुलने पर आपत्ति जताई. लेकिन पत्नी ने विकास की बातें नहीं मानी और प्रेमी से मिलती रही।
पति ने पत्नी को नए जीवन के लिए दिया आर्शीवाद
आखिर में जब पत्नी नहीं मानी तो उसने सचिन के साथ शादी करने की बात कही। इस पर वह तुरंत राजी हो गई, फिर विकास ने प्रेमी को बुलाकर बात की। दोनों की खुशी की खातिर विकास ने प्रेम समर्पण और त्याग की मिसाल पेश करते हुए दोनों की शादी कराने का फैसला किया। दोनों की विधि-विधान से एक मंदिर में यह विवाह करवा दिया गया। खुद पति ने अपनी पत्नी की शादी का वीडियो बनाया और उसे नए जीवनसाथी के लिए बधाईयां दीं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।