बिहार में दर्दनाक हादसा : दो ट्रकों की जोरदार टक्कर से केबिन में लगी आग, ड्राइवर-खलासी जिंदा जले

Published : Feb 11, 2022, 10:53 AM ISTUpdated : Feb 11, 2022, 11:01 AM IST
बिहार में दर्दनाक हादसा : दो ट्रकों की जोरदार टक्कर से केबिन में लगी आग, ड्राइवर-खलासी जिंदा जले

सार

दो ट्रकों में भीषण टक्कर हो गई। इसमें एक ट्रक के केबिन में आग लग गई, इस आग में ड्राइवर और खलासी फंस गए और वे बाहर नहीं निकल पाए। जिंदा जलने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। 

कैमूर : बिहार (Bihar) के कैमूर (Kaimur) जिले में एक दर्दनाक हादसे में ट्रक ड्राइवर और खलासी की मौत हो गई। हादसा कुदरा थाना क्षेत्र के पुसौली बाजार के पास गुरुवार रात को हुआ। दो ट्रकों में भीषण टक्कर हो गई। इसमें एक ट्रक के केबिन में आग लग गई, इस आग में ड्राइवर और खलासी फंस गए और वे बाहर नहीं निकल पाए। जिंदा जलने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग और कुदरा पुलिस के घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

अंदर ही फंसे रह गए ड्राइवर-खलासी
जानकारी के मुताबिक रोहतास से एक ट्रक में बालू और दूसरे में कोयला लदा हुआ था। दोनों ट्रक मोहनिया की तरफ आ रहे थे। कुदरा थाना क्षेत्र के घटाव आरओबी के पास नेशनल हाइवे-19 पर बालू लदे ट्रक का आगे का चक्का टूट कर निकल गया। इतने में पीछे से आ रहे कोयला लदे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कोयला लदे ट्रक के चालक और खलासी बुरी तरह ट्रक के केबिन में ही फंस गए। इस टक्कर से निकली चिंगारी से ट्रक में आग लग गई।

इसे भी पढ़ें-पति रोज करता था शर्मनाक कांड, पत्नी को पता चला राज तो फ्रूट की तरह बीबी को काट मार डाला

दोनों जिंदा जल गए

आग लगने के बाद देखते ही देखते पूरा केबिन जलकर खाक हो गया। ड्राइवर और खलासी की ट्रक के अंदर ही जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद कुदरा थाना, NHAI  और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन दोनों को बचाया नहीं जा सका। किसी तरह दोनों के शव को पुलिस ने निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

इसे भी पढ़ें-जेठानी को बचाने के लिए देवरानी ने अपने सीने पर खाई गोली, बदमाशों ने देखते ही कहा-एक साथ सबको मार डालो

अभी तक पहचान नहीं 

पुलिस के मुताबिक, बालू और कोयला लदी गाड़ियां कैमूर के रास्ते यूपी जा रही थी। अब तक मृत चालक और खलासी की पहचान नहीं हो पाई है। सारे कागजात भी जलकर बुरी तरह राख हो चुके हैं, जिससे शिनाख्त करने में परेशानी आ रही है।

इसे भी पढ़ें-बिहार में शॉकिंग क्राइम: काली मां की रक्षा में तैनात 7 कुत्तों को जहर देकर मार डाला, मंदिर में किया ये कांड

इसे भी पढ़ें-गजब मामला: पिता ने अपहरण की FIR दर्ज कराई, लेकिन बेटी ने डाला 'GOT MARRIED स्टेटस और सुनाई अलग ही कहानी

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी