एक के बाद एक सीरियल विस्फोट से दहला बिहार का खगड़िया, 14 लोग घायल, किसी की उम्र चार तो किसी की पांच साल

एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि कूड़े के ढेर में रखे कार्टून में ये बम मिले। विस्फोट के घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन विस्फोट हुए हैं जिसमें दो विस्फोट कम तीव्रता के रहे। एक चश्मदीद ने दावा किया है कि 20-23 छोटे बमों का एक समूह जमीन पर गिरने के बाद बड़ा धमाका हुआ।

Asianet News Hindi | Published : Feb 24, 2022 6:52 PM IST / Updated: Feb 25 2022, 08:14 AM IST

खगड़िया। बिहार का खगड़िया गुरुवार को तीन सीरियल बम धमकों से दहल उठा। इस बम विस्फोट में 14 लोग गंभीर रूप से हो गए हैं। खगड़िया के एसपी अमितेश कुमार ने बम विस्फोट के घायलों को अस्पताल में भर्ती कराए जाने की बात बताते हुए कहा कि तीन विस्फोट हुए हैं जिसमें दो विस्फोट कम तीव्रता के रहे। एसपी के मुताबिक एक चश्मदीद ने दावा किया है कि 20-23 छोटे बमों का एक समूह जमीन पर गिरने के बाद बड़ा धमाका हुआ।आसपास के इलाकों को खाली करा दिया गया है। एटीएस व अन्य टीमें पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। 

क्या है पूरा मामला? 

खगड़िया नगर थाना क्षेत्र में बखरी बस स्टैंड के पास गुरुवार को एक के बाद एक कई धमाकों से पूरा क्षेत्र दहल उठा। इन बम धमाकों में दर्जन भर घायल हुए जिनमें कई गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ितों ने बताया कि यहां का रहने वाले सतीश कुमार कहीं से बोरा में कचरा चुनकर आया था। कचरे से भरे बोरे को जैसे ही घर के पास फेंका, ताबड़तोड़ धमाके शुरू हो गये। बम धमाकों में आसपास रहे दर्जनभर लोग गंभीर रूप से झुलस गए। अफरातफरी में यह भी पता नहीं चल पाया कि कितने धमाके हुए। अनुमान है कि कचरे में ही बम था।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया 

घटना में सतीश कुमार के अलावा जयनारायण सदा के पुत्र कारेलाल सदा (50), मंगल सदा का पुत्र अर्जुन कुमार (17), कारे सदा का पुत्र जोगेश्वर सदा (5), दिनेश सदा की बेटी राको कुमारी (4), मंगल सदा का पुत्र साजन कुमार (4), अशोक सदा का पुत्र राजा कुमार (5), श्रवण सदा का पुत्र सुंदर कुमार, भोला सदा का पुत्र अशोक सदा के अलावा मोनिका कुमारी, रंजीत सदा व बिजली सदा गंभीर रूप से झुलस गए। गंभीर रूप से घायल संजय सदा और कारेलाल सदा को खगड़िया से भागलपुर रेफर किया गया है। 

घटना की सूचना पर डीएम आलोक रंजन घोष, एसपी अमितेश कुमार सदर एसडीओ धर्मेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कि बम निरोधक दस्ता को बुलाया जा रहा है। घटना के आसपास की जगह को खाली करा दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

मां की गर्भ में 35 सप्ताह तक पले शिशु को दुनिया में आने से पहले मार दिया जाएगा, कोलकाता अदालत का दुर्लभ फैसला

Karnataka Assembly में रात क्यों गुजार रहे कांग्रेस MLA, सीएम बोम्मई, येदियुरप्पा, स्पीकर की कोशिशें बेकार

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

आतंकियों का खात्मा के लिए बन गया फुलप्रूफ प्लान, PM मोदी और NSA अजीत डोभाल की मीटिंग में हुआ तय!
India से 3300 KM दूर मौजूद कुवैत कैसे बना भारतीय मजदूरों का ठिकाना?
OMG! आइसक्रीम में निकली इंसान की उंगली, अखरोट समझकर चबा रहा था डॉक्टर
अब होगा हिसाब! 60 लोगों की टास्क फोर्स पता लगाएगी कैसे UP में हुआ भाजपा का बंटाधार
तीसरी बार NSA बनाए गए अजीत डोभाल, PM Modi ने फिर जताया भरोसा