बिहार के दरभंगा में 24 घंटे के अंदर 4 बच्चों की मौत, कोरोना ने ढाई माह के मासूम को भी नहीं छोड़ा

Published : May 31, 2021, 10:59 AM ISTUpdated : May 31, 2021, 11:20 AM IST
बिहार के दरभंगा में 24 घंटे के अंदर 4 बच्चों की मौत, कोरोना ने ढाई माह के मासूम को भी नहीं छोड़ा

सार

दरभंगा के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डीएमसीएच में  पिछले 24 घंटे के दौरान चार बच्चों की मौत हो गई। खबर सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है तो इलाके लोगों को बच्चों को लेकर चिंता सताने लगी है।

दरभंगा. बिहार में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है। वहीं अब वायरस की तीसरी लहर को लेकर भी खतरा मंडरा रहा है। क्योंकि इसमें सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को लेकर है। इसी बीच लोगों की चिंता में डालने वाली एक बड़ी खबर सामने आई है। दरभंगा के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डीएमसीएच में पिछले 24 घंटे के दौरान चार बच्चों की मौत हो गई। इस घटना के बाद से इलाके के लोग अपने बच्चों को लेकर चिंतित हैं। 

इस वजह से बच्चों की गई जान
दरअसल, इस घटना के बाद से दरभंगा जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वहीं डीएमससीएच मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि इन बच्चों में एक ढाई माह का बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया था, जबकि तीन बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। यह तीनों बच्चों को  सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी और उनमें निमोनिया के भी लक्षण थे। बिहार में शायद इतनी छोटी उम्र में बच्चे के कोरोना से ग्रसित होने का यह पहला मामला हो सकता है।

तीन बच्चे एक ही परिवार के थे
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,तीन बच्चे एक ही परिवार के थे, जबकि दूसरा अन्य परिवार का था। बच्चों की मौत की खबर सामने आने के बाद परिवार में मातम पसरा है।  बताया जा रहा है कि दोनों परिवार मधुबनी के रहने वाले थे। 

24 घंटे पहले अस्पताल में भर्ती हुए थे सभी बच्चे
सभी बच्चों का कोविड टेस्ट कराया गया था जिसमें एक ढाई महीने का बच्चा कोरोना से संक्रमित पाया गया जबकि बांकी तीन बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। परिवार ने रविवार सुबह ही बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया था। क्योंकि उनको सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी