बिहार के दरभंगा में 24 घंटे के अंदर 4 बच्चों की मौत, कोरोना ने ढाई माह के मासूम को भी नहीं छोड़ा

दरभंगा के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डीएमसीएच में  पिछले 24 घंटे के दौरान चार बच्चों की मौत हो गई। खबर सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है तो इलाके लोगों को बच्चों को लेकर चिंता सताने लगी है।

दरभंगा. बिहार में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है। वहीं अब वायरस की तीसरी लहर को लेकर भी खतरा मंडरा रहा है। क्योंकि इसमें सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को लेकर है। इसी बीच लोगों की चिंता में डालने वाली एक बड़ी खबर सामने आई है। दरभंगा के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डीएमसीएच में पिछले 24 घंटे के दौरान चार बच्चों की मौत हो गई। इस घटना के बाद से इलाके के लोग अपने बच्चों को लेकर चिंतित हैं। 

इस वजह से बच्चों की गई जान
दरअसल, इस घटना के बाद से दरभंगा जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वहीं डीएमससीएच मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि इन बच्चों में एक ढाई माह का बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया था, जबकि तीन बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। यह तीनों बच्चों को  सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी और उनमें निमोनिया के भी लक्षण थे। बिहार में शायद इतनी छोटी उम्र में बच्चे के कोरोना से ग्रसित होने का यह पहला मामला हो सकता है।

Latest Videos

तीन बच्चे एक ही परिवार के थे
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,तीन बच्चे एक ही परिवार के थे, जबकि दूसरा अन्य परिवार का था। बच्चों की मौत की खबर सामने आने के बाद परिवार में मातम पसरा है।  बताया जा रहा है कि दोनों परिवार मधुबनी के रहने वाले थे। 

24 घंटे पहले अस्पताल में भर्ती हुए थे सभी बच्चे
सभी बच्चों का कोविड टेस्ट कराया गया था जिसमें एक ढाई महीने का बच्चा कोरोना से संक्रमित पाया गया जबकि बांकी तीन बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। परिवार ने रविवार सुबह ही बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया था। क्योंकि उनको सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?