होली मनाने खुशी-खुशी निकला था परिवार, रास्ते में मिली सभी को दर्दनाक मौत..गुलाल की मस्ती खून से हुई लाल

Published : Mar 27, 2021, 01:07 PM ISTUpdated : Mar 27, 2021, 01:11 PM IST
होली मनाने खुशी-खुशी निकला था परिवार, रास्ते में मिली सभी को दर्दनाक मौत..गुलाल की मस्ती खून से हुई लाल

सार

दिल्ली से एक परिवार होली की छुट्टी मनाने के लिए अपने घर बिहार गांव सहरसा के लिए निकले थे। जैसे ही उनकी गाड़ी एनएच 27 पर मोहम्मदपुर ओवर ब्रिज के पास पहुंची तो सामने से आ रहे मिर्ची लदे ट्रक से कार की टक्कर हो गई। भीषण हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। (प्रतीकात्मक फोटो)

गोपालगंज (बिहार) .होली के त्यौहार ऐसा है जिसे हर कोई अपने परिवार और दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए मनाना चाहता है। कुछ ऐसी चाहत लेकर एक परिवार अपने घर बिहार के लिए निकिला था। लेकिन घर पहुंचने से पहले ही उनके साथ हादसा हो गया और चार लोगों की मौत दर्दनाक मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के हैं।

पूरा परिवार एक साथ खत्म
दरअसल, दिल्ली से एक परिवार होली की छुट्टी मनाने के लिए अपने घर बिहार गांव सहरसा के लिए निकले थे। जैसे ही उनकी गाड़ी एनएच 27 पर मोहम्मदपुर ओवर ब्रिज के पास पहुंची तो सामने से आ रहे मिर्ची लदे ट्रक से कार की टक्कर हो गई। भीषण हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की मदद से सभी को गोपालगंज सदर  अस्पताल लाया गया, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पिता के पास पड़ी थीं बेटा और बेटी की लाशें
इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर उनकी पहचान करना शुरू कर दी।  पुलिस ने बताया कि मृतकों में पिता-पुत्र और पुत्री शामिल हैं। सभी की शिनाख्त की जा रही है, ताकि उनके परिजनों को सूचना दी जा सके।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी