बिहार के बांका जिल से अब जो मामला सामने आया वह हैरान करने वाला है। क्योंकि यहां पर एक पोता अपने दादा की मौत को सेलिब्रेट कर रहा था। उनके श्राद्धकर्म पर खुशी मनाते हुए उसने ना सिर्फ बंदूक से दनादन फायरिंग की, बल्कि बार बलाओं को बुलाकर डांस भी कराया।
बांका (बिहार). अक्सर लोग आपने शादी-तिलक समारोह में हाथियारों का प्रर्दशन कर हर्ष फायरिंग करते हैं। सोशल मीडिया ऐसे वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं। लेकिन बिहार के बांका जिल से अब जो मामला सामने आया वह हैरान करने वाला है। क्योंकि यहां पर एक पोता अपने दादा की मौत को सेलिब्रेट कर रहा था। उनके श्राद्धकर्म पर खुशी मनाते हुए उसने ना सिर्फ बंदूक से दनादन फायरिंग की, बल्कि बार बलाओं को बुलाकर डांस भी कराया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दरअसल, यह मामला बिहार के बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र का है। जहां पर किशनपुर गांव में देर रात जमकर फायरिंग की गई। श्राद्धकर्म में फायरिंग करने वाले दोनों युवकों के नाम राजेश यादव और मिथिलेश यादव बताए जा रहे हैं। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। इसके बाद मामले पर एक्शन लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
दादा की मौत पर लड़कियों के साथ ठुमके लगाकर मनाई खुशी
गांव के लोगों ने बताया कि राजेश के दादा की हाल ही में मौत हुई थी, उसके बाद श्राद्धकर्म को सेलिब्रेट करने के लिए पोते ने दुख नहीं मनाकर इसे खुशी की तरह सेलिब्रेट किया। जहां उसने अपने दोस्तों के साथ शादी की तरह हवा में कई फायर किए। इतना ही नहीं उसने गांव में स्टेज लगाकर बार बाला के डांस का आयोजन भी करवाया। जहां राजेश लड़कियों के साथ डांस करते हुए फायरिंग करता नजर आया।
पुलिस ने बताई आरोपी की पूरी क्राइम कुंडली
मामले की बारीकी से जांच कर रहे एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि बार बाला के डांस के आयोजन और आर्केस्ट्रा में डांस की बात वीडियो के जरिए पुलिस को पता चली थी। जब पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच की गई तो इसमें अवैध हथियार से फायरिंग की बात सामने आई। एसपी ने बताया कि आरोपी राजेश कुख्यात अपराधी है। उसके खिलाफ कई थानों में आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को इस बदमाश की पिछले कई महीनों से तलाश थी। वहीं दूसरा आरोपी मिथिलेश भी कई बार जेल जा चुका है। आरोपी मिथिलेश को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन राजेश फरार हो गया है, उसकी तालाश जारी है।