अजब गजब विवाह: भगवान राम की तरह स्वयंवर रचाकर हुई शादी, धनुष तोड़ने पर डाली वरमाला..राजा जैसा था दरबार

 यह शादी का यह अनोखा नजारा सारण जिले के सोनपुर प्रखंड में सबलपुर पूर्वी क्षेत्र में देखने को मिला। जहां बेटी की शादी में पिता ने रामायण काल की तरह स्वयंवर आयोजित किया था। लड़की के घरवालों ने राजा जनक की तरह अपने घर में दरबार सजाया था।

छपरा (बिहार). आपने कई अजब-गजब शादियां देखी होंगी। लेकिन बिहार के सारण जिले में एक ऐसी अनोखे तरीके से शादी हुई है, जो इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई है। जिसने भगवान राम और सीता के स्वयंवर की याद दिला दी। ठीक त्रेतायुग की तरह स्वयंवर का आयोजन किया गया था। जहां दूल्हे को योद्धाओं की भांति धनुष तोड़कर दुल्हन के गले में वरमाला डालनी थी। हालांकि यहां दूल्हा पहले से फिक्स था,लेकिन बाकी की रश्में उसी तरह रखी गई थीं।

राजा जनक की तरह सजा था दरबार
दरअसल, यह शादी का यह अनोखा नजारा सारण जिले के सोनपुर प्रखंड में सबलपुर पूर्वी क्षेत्र में देखने को मिला। जहां बेटी की शादी में पिता ने रामायण काल की तरह स्वयंवर आयोजित किया था। लड़की के घरवालों ने राजा जनक की तरह अपने घर में दरबार सजाया था। इसे देखने के लिए सैंकड़ों लोग आए हुए थे। दू्ल्हे ने भी भगवान राम की तरह धनुष तोड़कर शादी रचाई।

Latest Videos

धनुष के टूटते ही होने लगी फूलों की बारिश
जैसे ही दूल्हे ने धनुष के दो टुकड़े किए तो जयकारों की गूंज होने लगी। शादी में आए सभी घराती-बराती दूल्हे पर फूलों की बारिश करने लगे। मंडप में मौजूद महिलाओं ने मंगल गीत गाए। जिसके बाद पंडित मंत्रोच्चार कर सभी रस्मों को पूरा करवाया।

इस वजह से सतयुग वाली परंपरा निभाई गई
बता दें कि अहमदपुर के रहने वाले धर्मनाथ राय ने अपने बेटे अर्जुन कुमार की शादी सबलपुर के निवासी मुंशी राय की बेटी प्रियंका कुमारी साथ तय की थी। हालांकि उस वक्त ऐसा कुछ तय नहीं हुआ था कि दूल्हे को जयमाला से पहले धनुष तोड़ना होगा। बताया जाता है कि सुर्खियां बटोरने और शादी में कुछ नया करने के लिहाज से सतयुग वाली परंपरा स्वयंवर आयोजित किया था।

कुछ नया करने के चक्कर में कोरोना नियमों की उड़ाईं धज्जियां 
स्वयंवर वाली शादी को देखने लिए आसपास के कई गांव के लोग पहुंचे हुए थे। इस दौरान कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ी। कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया। न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया और न ही किसी ने मास्क पहना हुआ था। यानि कुछ नया करने के चक्कर में उन्होंने सारे नियमों को किनारे कर दिया।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल