बिहार में बीजेपी को झटका, नरकटिया विधायक रश्मि वर्मा का इस्तीफा, कहीं कोई सियासी वजह तो नहीं..

Published : Jan 09, 2022, 05:12 PM ISTUpdated : Jan 09, 2022, 05:57 PM IST
बिहार में बीजेपी को झटका, नरकटिया विधायक रश्मि वर्मा का इस्तीफा, कहीं कोई सियासी वजह तो नहीं..

सार

अक्टूबर-नवंबर 2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 74 सीटों पर जीत हासिल कर चुनाव नतीजों में दूसरे नंबर की पार्टी बनी थी। अब रश्मि वर्मा के इस्तीफे से बीजेपी के विधायकों की संख्या घटकर 73 हो गई है। बिहार में बीजेपी का जेडीयू से गठबंधन है। 

पटना : बिहार (Bihar) में बीजेपी को झटका लगा है। पश्चिम चंपारण जिले के नरकटिया से विधायक रश्मि वर्मा (Rashmi Verma) ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफे की घोषणा की है। रविवार को उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है। इस्तीफे का कारण निजी बताया जा रहा है। हालांकि विधानसभा कार्यालय से इस्तीफे स्वीकार करने की खबर नहीं है।

रश्मि वर्मा का सियासी सफर
रश्मि वर्मा का लंबा राजनीतिक करियर रहा है। रश्मि वर्मा 2014 में जदयू (JDU) से बीजेपी (BJP) में गईं और बीजेपी के टिकट पर उपचुनाव में 9 महीने के लिए विधायक बनीं। 2015 के चुनाव में बीजेपी ने टिकट नहीं दिया तो निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर गईं।  रश्मि वर्मा के कारण ही नरकटियागंज विधानसभा का चुनाव त्रिकोणात्मक हो गया था। तब रश्मि वर्मा के जेठ विनय वर्मा कांग्रेस के टिकट पर यहां से चुनाव जीतें। उन्हें 57 हजार 212 वोट मिले। निर्दलीय लड़ रहीं रश्मि वर्मा को 39 हजार 200 वोट मिले और भाजपा की प्रत्याशी रेणु देवी को 41 हजार 151 वोट मिले। बाद में फिर से 2020 के विधानसभा चुनाव में रश्मि वर्मा को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया और वह विजयी रही। अब एक बार फिर से इस्तीफा देकर रश्मि वर्मा ने सबको चौंका दिया है।

बिहार में बीजेपी के 74 विधायक
बता दें कि अक्टूबर-नवंबर 2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 74 सीटों पर जीत हासिल कर चुनाव नतीजों में दूसरे नंबर की पार्टी बनी थी। अब रश्मि वर्मा के इस्तीफे से बीजेपी के विधायकों की संख्या घटकर 73 हो गई है। बिहार में बीजेपी का जेडीयू से गठबंधन है। नवंबर 2020 से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में चार राजनीतिक दलों BJP, JDU, HAM, VIP की साझा सरकार चल रही है।

इसे भी पढ़ें-Bihar सरकार के दो और मंत्री Corona Positive, शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी संक्रमित, खुद को किया होम आइसोलेट

इसे भी पढ़ें-बिहार में फिर होगा खेला: लालू की पार्टी RJD का CM नीतीश को ऑफर, BJP को छोड़ो, हम देंगे साथ..जानिए इसके मायने

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी