थर्ड फ्रंट की चर्चा के बीच विपक्षी दलों की एक और चाल, क्या नीतीश कुमार लड़ेंगे राष्ट्रपति चुनाव, समझें रणनीति

नीतीश कुमार को राष्ट्रपति बनाने की चर्चा की शुरुआत इसी महीने हैदराबाद से उस वक्त हुई जब केसीआर और प्रशांत किशोर एक-दूसरे से मिले। दो दिनों तक चली इस लंबी चर्चा के बाद नीतीश को राष्ट्रपति का चुनाव लड़ाने पर मंथन हुआ। इसके बाद प्रशांत किशोर बिहार पहुंचे और पटना में नीतीश कुमार के साथ डिनर पर मिले। 

पटना : देश में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ थर्ड फ्रंट की चर्चा के बीच गैर-बीजेपी दलों ने एक और चाल चल दी है। बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को राष्ट्रपति चुनाव में उतारने की रणनीति पर विपक्षी दलों ने काम करना शुरू कर दिया है। तेलंगाना (Telangana) के सीएम के चंद्रशेखर राव ( K Chandrashekhar Rao) ने ये पहल शुरू की है। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) और नीतीश कुमार की गुपचुप तरीके से हुई मुलाकात के बाद ऐसी खबर है कि नीतीश कुमार विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार हो सकते हैं।

कहां से शुरू हुई रणनीति
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीतीश कुमार को राष्ट्रपति बनाने की चर्चा की शुरुआत इसी महीने हैदराबाद से उस वक्त हुई जब केसीआर और प्रशांत किशोर एक-दूसरे से मिले। दो दिनों तक चली इस लंबी चर्चा के बाद नीतीश को राष्ट्रपति का चुनाव लड़ाने पर मंथन हुआ। इसके बाद प्रशांत किशोर बिहार पहुंचे और पटना में नीतीश कुमार के साथ डिनर पर मिले। जिसे राजनीतिक रूप से बड़ा मैसेज माना जा रहा है।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-KCR-ठाकरे-पवार की मुलाकात में विपक्षी एकता पर रणनीति, नवाब मलिक बोले-2024 में BJP को हराने के लिए मोर्चा बनेगा

नीतीश कुमार के मन में क्या
हालांकि नीतीश कुमार के मन में इसको लेकर क्या है इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है। वैसे भी बिहार में नीतीश की पार्टी जदयू और बीजेपी के गठबंधन वाली सरकार है। लेकिन जातिगत जनगणना को लेकर दोनों दलों के बीच तनातनी भी है। आरजेडी इस मुद्दे पर नीतीश के साथ है। तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और के चंद्रशेखर राव के बीच भी मेल-मुलाकात हो चुकी है। ऐसे में समझा जा रहा है कि दोनों के बीच भी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा हुई है। रविवार को चंद्रशेखर राव ने मुंबई जाकर एनसीपी नेता शरद पवार (Sharad Pawar) और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से मुलाकात की थी। इन सभी सियासी मेल-मुलाकातों के बीच सवाल यही है कि क्या नीतीश कुमार इसके लिए तैयार हैं? क्योंकि बिना नीतीश थर्ड फ्रंट की कल्पना थोड़ी कमजोर साबित होगी। 

इसे भी पढ़ें-बीजेपी के खिलाफ क्या कांग्रेस बिना तैयार होगा तीसरा मोर्चा, जानिए शिवसेना सांसद संजय राउत ने क्या कहा

नीतीश की 'हां' में कई नेताओं का 'भविष्य'
राजनीतिक विशेषज्ञ मानते हैं कि कांग्रेस (Congress) के कमजोर होने से कई बड़े दिग्गज नेता खुद को आगे लाने को बेताब दिखाई दे रहे हैं। इसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee), अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), चंद्रशेखर राव, शरद पवार, एमके स्टालिन जैसे कई नाम शामिल हैं। ये सभी खुद को पीएम मोदी के सामने खुद को चेहरा बनाने की कवायद में लगे हैं। ऐसे में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अगर नीतीश कुमार के नाम पर सहमति बनती है तो इन सभी नेताओं की भविष्य की राह आसान हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष की BJP के खिलाफ एकजुट होने की कोशिश, उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मिले चंद्रशेखर राव

इसे भी पढ़ें-दिल्ली में Prashant Kishor से Nitish Kumar ने की गुपचुप मुलाकात, बोले- हमारा है पुराना नाता

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो