आज से शुरु हो रही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाज सुधार यात्रा, जानिए क्या है इसके पीछे का मकसद

Published : Dec 22, 2021, 06:00 AM IST
आज से शुरु हो रही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाज सुधार यात्रा, जानिए क्या है इसके पीछे का मकसद

सार

आज से शुरु हो रहे इस यात्रा का समापन 15 जनवरी को पटना में होगा। ये 'समाज सुधार यात्रा' नीतीश कुमार की अब तक की सबसे छोटी अवधि की यात्राओं में से एक होगी। नीतीश कुमार अपने 16 साल के कार्यकाल के दौरान 12 यात्राएं कर चुके हैं।

पटना : बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की 'समाज सुधार यात्रा' की आज से शुरुआत होने जा रही है। समाज में फैली कुरीतियों को लेकर निकाली जा रही इस यात्रा की शुरुआत चंपारण की धरती मोतिहारी से होगी और 15 जनवरी को पटना (patna) में समापन होगा। इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री जनसभाएं करेंगे। इन जनसभाओं के बाद सीएम संबंधित जिले में समीक्षा बैठक भी करेंगे। जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश हर जिले में शराबबंदी, दहेज प्रथा, बाल विवाह से जुड़े मामले, गृह विभाग से संबधित कार्य, पक्की नली-गली योजना के कार्य, जीविको पार्जन योजना संबंधी कार्य, हर घर जल नल योजना के कार्य, स्वच्छता से जुड़े कार्य की जानकारी लेंगे। 

यात्रा का उद्देश्य
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह समाज सुधार यात्रा सामाजिक कुरीतियों को लेकर कर रहे हैं। ऐसे में इस यात्रा का मुख्य उद्देश शराबबंदी को सफल बनाना है। इसको ध्यान में रखते हुए उनकी सभाओं में उन लोगों को विशेष तौर पर बुलाया जा रहा है, जो इस अभियान से जुड़े हैं। खास तौर पर जीविका की दीदियां, उस क्षेत्र की समाज सुधारक और शराबबंदी को लेकर काम करने वाले लोगों को ही इस जनसभा में बुलाया जाएगा। इन जनसभाओं को रैली की तरह नहीं किया जाएगा। जागरुकता फैलाने के लिए इस जनसभा हो रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री इन सभी लोगों को शराबबंदी, दहेज प्रथा, बाल विवाह जैसी कुरीतियों पर कैसे काम करें, इसके टिप्स देंगे।

कब कहां होगी यात्रा

22 दिसंबर - मोतिहारी (पूर्वी चंपारण-पश्चिम चंपारण)
24 दिसंबर - गोपालगंज (सीवान, सारण, गोपालगंज)
27 दिसंबर - सासाराम (भोजपुर, रोहतास, बक्सर, कैमूर)
29 दिसंबर - मुजफ्फरपुर (मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, शिवहर)
30 दिसंबर - समस्तीपुर (दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर)
04 जनवरी - गया (गया, जहानाबाद, अरवल, नवादा, औरंगाबाद)
06 जनवरी - बेगूसराय (मुंगेर, बेगूसराय, शेखपुरा)
08 जनवरी - जमुई (जमुई, खगड़िया, लखीसराय)
11 जनवरी - पूर्णिया (पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज)
12 जनवरी - मधेपुरा (सहरसा, मधेपुरा, सुपौल)
13 जनवरी - भागलपुर (भागलपुर, बांका)
15 जनवरी - पटना (पटना, नालंदा)

अब तक की सबसे छोटी यात्रा 
22 दिसंबर से शुरु हो रहे इस यात्रा का समापन 15 जनवरी को पटना में होगा। ये 'समाज सुधार यात्रा' नीतीश कुमार की अब तक की सबसे छोटी अवधि की यात्राओं में से एक होगी। बता दें कि इससे पहले नीतीश कुमार अपने 16 साल के कार्यकाल के दौरान 12 यात्राएं कर चुके हैं।

अब तक की यात्राएं
न्याय यात्रा - 12 जुलाई 2005 
विकास यात्रा - 9 जनवरी 2009
धन्यवाद यात्रा - 17 जून 2009
प्रवास यात्रा - 25 दिसंबर 2009
विश्वास यात्रा - 28 अप्रैल 2010
सेवा यात्रा - 9 नवंबर 2011
अधिकार यात्रा - 19 सितंबर 2012
संकल्प यात्रा - 5 मार्च 2014
संपर्क यात्रा - 13 नवंबर 2014
निश्चय यात्रा - 9 नवंबर 2016  
विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा - 12 दिसंबर 2017  
जल-जीवन-हरियाली यात्रा - 3 दिसंबर 2019

यात्रा पर सियासत
वहीं सीएम नीतीश कुमार की इस यात्रा को लेकर विपक्ष उन पर हमलावर हो गया है। विपक्ष इसे ढोंग, फिजूलखर्ची और शराबबंदी को फेल बता रहा है। विपक्ष की ओर से मुख्यमंत्री की यात्रा पर हमला करने के बाद नीतीश कुमार ने खुद इसका जबाब दिया है। CM ने कहा कि कौन क्या बोल रहा है, इससे हमको कोई मतलब नहीं है। समाज सुधार अभियान चलाकर हमलोग नशामुक्ति चाहते हैं, हम लोग चाहते हैं कि दहेज प्रथा समाप्त हो, बाल विवाह से मुक्ति मिले। गांव से लेकर शहर तक जो गरीब तबके के लोग हैं उनकी जरूरतें पूरी हों। इसके लिए हम लोगों ने कई तरह के काम किए हैं। गरीब तबके के कितने लोगों को उसका लाभ मिला, इसकी भी जानकारी लेंगे। जब भी हम यात्रा पर जाते हैं तो महिलायें इन सब बातों से खुश होती हैं कि उनको कई प्रकार का काम करने का मौका मिला और जिससे उनका जीवनयापन बढ़िया से चल रहा है। सीएम ने कहा कि आप चाहे जितना बढ़िया काम कर लें, सभी लोग उसे स्वीकार नहीं करेंगे। कुछ लोग गड़बड़ करने वाले होते हैं।

इसे भी पढ़ें-मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की तैयारी में CM नीतीश कुमार की पार्टी JDU, जानिए क्या है पूरा मामला

इसे भी पढ़ें-बीजेपी नेता का विवादित बयान- मांझी की जुबान काटने वाले को 11 लाख दूंगा, हम ने कहा- किसकी मां ने दूध पिलाया है

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी