बिहार का खतरनाक जीजा, साली ने मोबाइल नंबर ब्लॉक किया तो कर दी चाकुओं की बौछार, पूरी बॉडी खून से सान दी

Published : Apr 20, 2022, 12:53 PM IST
बिहार का खतरनाक जीजा, साली ने मोबाइल नंबर ब्लॉक किया तो कर दी चाकुओं की बौछार, पूरी बॉडी खून से सान दी

सार

परिजनों का कहना है कि जब क्लीनिक से डिस्चार्ज कराने का बिल उनकी बेटी ने अपनी जीजा से मांगा तो उसने किसी तरह का जवाब नहीं दिया। फिर पत्नी से बात करने के लिए बार-बार कॉल करने लगा। इसी से नाराज साली ने नंबर ब्लॉक कर दिया।

पटना : बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में साली के नंबर ब्लॉक करने से नाराज एक जीजा ने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। मामला पालीगंज का है। आरोपी बार-बार अपनी पत्नी को कॉल कर रहा था लेकिन उसकी साली अपनी बहन से बात नहीं करवा रही थी। जब लंबे समय तक ऐसा चलता रहा तो वह नाराज हो गया और अपनी साली पर चाकुओं से कई वार कर दिए। इस हमले में वह बुरी तरह घायल हो गई है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसका इलाज चल रहा है। 

साली ने ब्लैक लिस्ट में नंबर डाला
जानकारी के मुताबिक नौबतपुर के कर्जा गांव का रहने वाले सोनू कुमार की पत्नी लक्ष्मी कई दिनों से मायके में रह रही थी। करीब 20 दिन पहले उसकी डिलीवरी हुई थी। जब इसकी सूचना उसके पति को दी गई तो उसका गैरजिम्मेदाराना रवैया सामने आया। इसक बाद जिस क्लिनिक में उसकी डिलीवरी हुई थी, जब वहां से डिस्चार्ज की बारी आई तो बिल भरने से भी उसने इनकार कर दिया। इसी से नाराज उसकी साली ने उसका नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। 

पत्नी से बात नहीं हुई तो ससुराल पहुंचा
बताया जा रहा है कि लालगंज-सेहरा के रहने वाली बली पासवान की 22 साल की बेटी उमा ने अपने जीजा सोनू से क्लिनिक का बिल भरने के लिए पैसे भेजने को कहा लेकिन उसने कोई जवाब ही नहीं दिया। जब कई बार ऐसा करने के बावजूद उसके जीजा ने ध्यान नहीं दिया तो उमा ने उसके नंबर को ब्लॉक कर दिया। इसके बाद उसने दूसरे नंबर से फोन किया लेकिन उसकी साली ने पत्नी से बात नहीं कराई। इस बात से वह नाराज हो गया और सोमवार की शाम ससुराल आ पहुंचा।

साली पर चाकुओं से हमला
इसके बाद ससुराल के लोगों ने आरोपी सोनू को जमकर भला-बुरा कहा। इससे वह आग बबूला हो गया और जेब से चाकू निकालकर साली उमा पर हमला कर दिया। उसने कई बार चाकू उसके शरीर पर मारा, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि उसे अभी तक किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है। हालांकि गांव वालों की तरफ से जानकारी जरुर मिली है। अगर इस मामले में कोई शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें-लड़की की टांग पर कुरेदकर लिखा था I Hate You, वो सीन देख पुलिस-डॉक्टर भी दंग..पढ़िए बिहार का शॉकिंग केस

इसे भी पढ़ें-अलर्ट : कोल्ड ड्रिंक्स पीते ही युवक करने लगे खून की उल्टी, कहीं आपने भी तो नहीं कि ये गलती

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी