
पटना. बिहार की राजधानी पटना से एक दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आई है। जहां तेज रफ्तार में जा रही एक कार भयानक एक्सीडेंट हो गया। जिसमें 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ लग गई और उसके बाद सूचना देकर पुलिस को बुलाया गया। फिर किसी तरह शव कार से निकाले गए और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कार में 5 लोग सवार थे, तीन गए दो लड़ रहे जंग..
दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट सोमवार शाम पालीगंज और रानी तालाब लखपर के बीच हुआ। जहां एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराते हुए गहरे गड्ढे में जा गिरी। कार में 5 लोग सवार थे, जिसमें से तीन इस दुनिया को अलविदा कह गए, वहीं दो जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में जंग लड़ रहे हैं।
टायर ब्लास्ट होता ही कार गड्ढे में जा गिरी
चश्मदीदों ने बताया कि यह हादसा इतना भीषण था कि पेड़ से टकराने के बाद कार के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इसके बाद गाड़ी मृतको के शव सड़क किनारे एक गहरे गड्ढे में जा समाए। कार पटना से निकली ही थी कि रानी तालाब की पास पहुंचते ही उसका टायर ब्लास्ट हो गया। टायर के फटते ही कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इसके बाद कार गहरे गड्ढे में जा गिरी। किसी तरह तीनों लाशें निकाल पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
रफ्तार के कहर में गवां बैठे जिंदगी
थाना प्रभारी विमलेश कुमार ने बताया कि हादसे में मारे गए तीनों युवकी की पहचान फुलवारीशरीफ निवासी दुधेस कुमार, नीतीश कुमार और कन्हैया कुमार के रूप में की। जबकि विकास कुमार और दीपू कुमार बुरी तरह घायल हो गए। कार सवार 5 लोग पटना से अरवल की तरफ जा रहे थे। कार की रफ्तार बहुत तेज थी, जिसके चलते ड्राइवर अपनी गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा।
बिहार में भयानक हादसा: 4 लोगों की दर्दनाक मौत, गलती किसी की और जान बेगुनाहों की चली गई
दुखद घटना: खाना खाकर घर के दरवाजे पर खड़ीं थीं दो बहनें, तभी दोनों को एक साथ मिली भयानक मौत
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।