कुशीनगर के बाद अब बिहार में शादी की खुशियां मातम में बदली, बस-स्कार्पियों में जोरदार टक्कर से...

Published : Feb 20, 2022, 02:51 AM IST
कुशीनगर के बाद अब बिहार में शादी की खुशियां मातम में बदली, बस-स्कार्पियों में जोरदार टक्कर से...

सार

प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बस ब्रह्मपुर की तरफ से आ रही थी। दूसरी ओर से एक स्कार्पियो। कृतसागर गांव के पास स्कॉर्पियो और बस की टक्कर हो गई। 

डुमराव। कुशीनगर (Kushinagar) के बाद बिहार में खुशी का क्षण देखते ही देखते मातम में बदल गया। बारातियों की गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाने की वजह से चार लोगों की जान चली गई। दरअसल, बक्सर-आरा मुख्य मार्ग (Buxar-Aara main road) पर कृष्णाब्रह्म के समीप बस और स्कार्पियों में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में चार की लोगों की मौत हो गई जबकि कई दर्जन लोग घायल हो गए। 

दुर्घटना के बाद मची चीख पुकार सुन आसपास के लोग मदद को आए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों को सदर अस्पताल समेत जिले के विभिन्न निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। 

यह भी पढ़ें: ABG शिपयार्ड कंपनी और डायरेक्टर्स पर 28 बैंकों से 22,842 करोड़ धोखाधड़ी का आरोप, CBI ने दर्ज किया FIR

विपरीत दिशाओं से आ रही थीं दोनों गाड़ियां

प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बस ब्रह्मपुर की तरफ से आ रही थी। दूसरी ओर से एक स्कार्पियो। कृतसागर गांव के पास स्कॉर्पियो और बस की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई दर्जन लोग घायल हो गए। मृतकों में ड्राइवर सुमित पांडेय, संजय सिंह समेत चार लोग शामिल हैं। 
सड़क हादसे  के बाद अफरा-तफरी मच गई। घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया। वहीं गंभीर रूप से घायलों को जिला मुख्यालय भेजा गया। 

धरहरा से जा रही थी बारात

डुमरांव अनुमंडल के धरहरा गांव के सुरेन्द्र साह के पुत्र की शादी की बारात जा रही थी। हादसे की सूचना मिलते ही डुमरांव विधायक अजीत कुमार सदर अस्पताल पहुंच गए। घायलों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया। डुमरांव अंचलाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद करते रहे। मामूली घायलों को आसपास के प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया जबकि गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। 

यह भी पढ़ें: 

मां की गर्भ में 35 सप्ताह तक पले शिशु को दुनिया में आने से पहले मार दिया जाएगा, कोलकाता अदालत का दुर्लभ फैसला

Karnataka Assembly में रात क्यों गुजार रहे कांग्रेस MLA, सीएम बोम्मई, येदियुरप्पा, स्पीकर की कोशिशें बेकार

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी