नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि बिहार की NDA सरकार में कानून व्यवस्था समाप्त हो गई है। गाय के नाम पर मुस्लिम युवक जो सत्ताधारी दल का नेता था उसे पीट कर, जिंदा जलाकर दफ़ना दिया गया। नीतीश जी बताए, बिहार में लगातार लगातार ऐसी घटनाएं क्यों हो रही हैं?
समस्तीपुर : बिहार (Bihar) में एक बार फिर बवाल मचा हुआ है। समस्तीपुर में 17 फरवरी को JDU नेता मोहम्मद खलील रिजवी की हत्या मामले में अब अलग ही बात कही जा रही है। कहा जा रहा है कि बीफ खाने की वजह से उसकी हत्या की गई है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इसी वीडियो के वायरल होने के बाद इस हत्या को मॉब लिंचिंग बताया जा रहा है। RJD ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर कर नीतीश सरकार को निशाने पर लिया है। जबकि पुलिस का कहना है कि यह कुछ नहीं बल्कि हत्यारों ने खुद को बचाने के लिए इसे सांप्रदायिक रंग देने कोशिश की है।
क्या है मामला
दरअसल, खलील रिजवी नाम के जेडीयू नेता का 16 फरवरी को अपहरण कर लिया गया था। 17 फरवरी को उनकी पत्नी से फोन पर पौने तीन लाख रुपए देने को कहा गया और पैसे नहीं देने पर उसकी किडनी बेच देने की धमकी दी गई। लेकिन अगले दिन खलील का शव कल्याणपुर थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर गांव में एक पोल्ट्री फार्म के कमरे में जमीन के नीचे गड़ा हुआ मिला। पहले इस हत्या की वजह नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे का झोलझाल बताया गया था लेकिन अब वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बीफ खाने के लिए उसकी हत्या की बात कही जा रही है। पुलिस ने इस मामले में अनुराग झा उर्फ बिट्टू को आरोपी बनाया है। अनुराग ने ही 21 फरवरी को सोशल मीडिया पर खलील से मारपीट और धार्मिक भावना भड़काने वाला वीडियो पोस्ट किया था और बाद में इसे डिलीट भी कर दिया।
इसे भी पढ़ें-बिहार में हिजाब पर विवाद गरमाया, बैंक की सफाई- महिला का चेहरा मैच नहीं कर रहा था, इसलिए दिखाने को कहा था
सरकार पर विपक्ष हमलावर
वहीं, इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष और RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने ट्वीट कर नीतीश सरकार पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि बिहार की NDA सरकार में कानून व्यवस्था समाप्त हो गई है। गाय के नाम पर मुस्लिम युवक जो सत्ताधारी दल का नेता था उसे पीट कर, जिंदा जलाकर दफ़ना दिया गया। नीतीश जी बताए, बिहार में लगातार लगातार ऐसी घटनाएं क्यों हो रही हैं? लोग कानून को हाथ में क्यों ले रहे है? तो वही राष्ट्रीय जनता दल ने वायरल वीडियो को ट्वीट कर लिखा है कि बिहार सरकार ने विधि व्यवस्था को अपराधियों और माफिया के हाथों नीलाम कर दिया है। कभी भी, कहीं भी, कैसे भी, कोई भी गुंडा किसी की भी आम हत्या कर देता है। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अपराध पर आपराधिक चुप्पी साधे हुए हैं। नीतीश से बिहार नहीं संभल रहा है।
इसे भी पढ़ें-चौंकाने वाला मामला: पेट से निकाला कांच का गिलास, मरीज की बात सुन डॉक्टरों के उड़े होश..बोले-ये कोई बड़ा रहस्य
इसे भी पढ़ें-बिहार में बड़ा हादसा: रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगी भयानक आग, कुछ ही देर में कई डिब्बे खाक..देखिए वीडियो