
पटना( bihar). लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 120वीं जयंती के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मंगलवार को उनके पैतृक गांव सिताब दियारा पहुंचे। उनके आने से बीजेपी के नेता खासे उत्साहित थे। भाजपा ने बड़े पैमाने पर कार्यक्रम की तैयारी की थी। इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह के अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई अन्य केंद्रीय मंत्री और प्रदेश सरकार के कई मंत्री, सांसद और विधायक भी शामिल थे। सिताब दियारा में जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा का अमित शाह ने अनावरण भी किया। इस अवसर पर अमित शाह ने लोगों को संबोधित किया।
अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम मोदी ने जेपी की मूर्ति लगाने का निर्णय कैबिनेट में लिया था जो आज पूरा हो रहा है। अमित शाह ने कहा कि मैं गुजरात से आता हूं और गुजरात से इंदिरा गांधी का विरोध लोकनायक जयप्रकाश के नेतृत्व में शुरू हुआ। सिताब दियारा में अमित शाह ने कहा कि हमने एक नारा सुना था 'अंधेरे में एक प्रकाश, जय प्रकाश...जय प्रकाश'। अमित शाह ने कहा कि जेपी ने सत्ता का कभी मोह नहीं किया लेकिन लालू यादव-नीतीश कुमार वहीं कर रहे हैं।
नितीश कुमार पर बोला हमला
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बिना नाम लिए नीतीश कुमार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सत्ता के लिए 5-5 बार पाला बदल देते हैं। ऐसे लोगों को जनता सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि जो लोग जयप्रकाश आंदोलन से नेता बने वो आज सत्ता के लिए कांग्रेस की गोद में बैठे है। मैं आपसे पूछना चहता हूं कि क्या यह सही है?
सत्ता के बाहर रहकर परिवर्तन कैसे करना है ये जय प्रकाश के जीवन से सीखिए- अमित शाह
अमित शाह ने कहा जेपी ने समाजवाद व जाति विहीन समाज की परिकल्पना की। आजादी के बाद सत्ता में आने के बदले सत्ता से दूरी बनाई। इंदिरा गांधी के भ्रष्टाचार के खिलाफ गुजरात में आंदोलन किया और वहां सरकार बदल गई। फिर बिहार के पटना के गांधी मैदान से शुरू हुए आन्दोलन से इंदिरा गांधी के पसीने छूट गए।सत्ता के बाहर रहकर परिवर्तन कैसे किया जाता है, इसका उदाहरण जयप्रकाश ने दिया। उन्होंने कहा कि अब ये बिहार की जनता को तय करना है कि जेपी की राह पर चलने वाली नरेंद्र मोदी की सरकार चाहिए या उनके सिद्धांतों से भटक चुके लोगों की।
सीएम योगी ने बिहार में अपराध को लेकर कही बड़ी बात
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जेपी का असली सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजनीति का अपराधीकरण बिहार में हो रहा है। पहले ऐसा यूपी में भी था लेकिन 2017 के बाद से उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदल गई। यूपी के सीएम ने कहा कि पहले यूपी में भी ऐसी स्थिति थी लेकिन अब सिर्फ 2 से 3 जिले बचे हैं जहां 1 या 2 साल में ये समस्या खत्म कर दी जाएगी। योगी ने कहा कि बिहार में बाढ़ की समस्या के समाधान के लिए जल्द मजबूत पहल की जायेगी। बिहार के युवाओं को वर्तमान बिहार सरकार भटका रही है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।