बिहार विधान परिषद चुनाव: बीजेपी ने हरि सहनी और अनिल शर्मा को दिया टिकट

बिहार विधान परिषद (Bihar legislative council) के सात सीटों के लिए हो रहे चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने दो प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। 20 जून को मतदान होगा।

Asianet News Hindi | Published : Jun 8, 2022 11:45 AM IST

पटना। बिहार विधान परिषद (Bihar legislative council) के चुनाव के लिए बुधवार को भाजपा ने अपने दो प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी। बीजेपी ने अनिल शर्मा और हरि सहनी को टिकट दिया है। अनिल शर्मा सवर्ण और हरि सहनी ओबीसी (निषाद) वर्ग से आते हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अब सिर्फ एक दिन बचे हैं। 

जहानाबाद के अनिल शर्मा भूमिहार जाति के हैं। वह 20 साल से भाजपा में हैं। उन्होंने पार्टी की बिहार इकाई और किसान मोर्चा में अहम जिम्मेदारियां निभाई हैं। वहीं, हरि सहनी निषाद समाज से आते हैं। वह दरभंगा के रहने वाले हैं और भाजपा के जिला अध्यक्ष रहे हैं। वह बहादुरपुर सीट से विधानसभा चुनाव लड़े थे, लेकिन हार गए थे। 

Latest Videos

हरि सहनी को विधान परिषद का टिकट देकर भाजपा ने पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक मुकेश सहनी को सरकार से हटाने के बाद होने वाले नुकसान को कम करने की कोशिश की है। मुकेश सहनी  2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान एनडीए का हिस्सा थे। मुकेश सहनी को भाजपा के कहने पर नीतीश कुमार कैबिनेट में शामिल किया गया था। बाद में भाजपा के साथ टकराव बढ़ने के बाद मुकेश सहनी को मंत्री पद से हटा दिया गया था। मुकेश सहनी की विधान परिषद की सदस्यता जल्द समाप्त होने वाली है। 

यह भी पढ़ें- बिहार में निर्भया जैसा कांड: चलती बस में 17 साल की लड़की से गैंगरेप, ड्राइवर, खलासी और कंडक्टर ने की दरिंदगी

दो सीटों पर चुनाव लड़ रही है जदयू
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जद (यू) सात में से दो सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जदयू ने अफाक अहमद खान और रविंद्र सिंह को टिकट दिया है। इन सीटों पर द्विवार्षिक चुनाव चल रहे हैं। विपक्षी राजद ने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। एनडीए के सभी उम्मीदवार गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल करने वाले हैं। 20 जून को बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान होगा। बिहार विधानसभा में संख्या बल के अनुसार एनडीए को चार सीटों पर जीत मिल सकती है। वहीं, महागठबंधन के तीन प्रत्याशी विधान परिषद पहुंच सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- लालू प्रसाद यादव को बड़ी राहत : इस मामले में बरी हुए RJD सुप्रीमो, कोर्ट ने 6 हजार का जुर्माना लगाकर छोड़ा
 

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?