बिहार में BJP विधायक का फिल्मी स्टाइल: SHO की कुर्सी पर बैठकर थानेदार को हड़काया, तेजस्वी ने शेयर किया Video

बिहार के दरभंगा में भाजपा विधायक की सरेआम दबंगई देखने को मिली। जहां विधायक ने दबंग स्टाइल में थानेदार की कुर्सी पर बैठकर थानेदार को जमकर हड़काया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 2, 2022 9:05 AM IST / Updated: Apr 02 2022, 03:39 PM IST

पटना (बिहार). फिल्मों में अक्सर देखते हैं कि मंत्री-विधायक सरेआम अपनी पावर की दम पर पुलिस अधिकारियों की वर्दी उतरवा देते हैं। ठीक इसी तरह का मामला बिहार के दरभंगा जिले से सामने आया है। जहां एक बीजेपी विधायक ने फिल्मी स्टाइल की तरह एक थानेदार जमकर हड़काया। इतना ही नहीं थाने में जाकर पुलिस अधिकारी की कुर्सी पर बैठकर थानेदार की क्लास ली। नेताजी की इस दबंगाई के वीडियो को विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

दबंग स्टाइल में एसएचओ को हड़काते रहे
दरअसल, यह मामला दरभंगा जिले के केवटी थाना का है। जहां बीजेपी विधायक मुरारी मोहन झा थाने दार को हड़काने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचे हुए थे। विधायक साहब सबसे पहले तो थाने के एसएचओ शिव कुमार यादव की कुर्सी पर जाकर बैठते हैं। फिर दबंग स्टाइल में एसएचओ को हड़काते रहे। साथ ही पुलिस की डायरी उनके सामने रखने की भी जिद करने लगे।

Latest Videos

यह भी पढ़ें-बिहार में जब मुख्यमंत्री ही सुरक्षित नहीं तो औरों का क्या हाल होगा, तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर तंज

इस बात से नाराज होकर थाने पहुंचे बीजेपी विधायक
सोशल मीडिया पर विधायक की धमकी देने वाला यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जहां विधायक मुरारी मोहन थानेदार शिव कुमार यादव  को धमकाते हुए कह रहे हैं कि पुलिस की डायरी मीडियो को दिखाने की नहीं होती है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने विधायक समर्थक दो लड़कों को किसी आरोपी में उठा लिया था। जिनकी थाने में लाकर जमकर पिटाई भी की गई। बस इसी बात से विधायक नाराज हो गए और वह पुलिस को हड़काने के लिए पुलिस थाने पहुंच गए। जहां उन्होंने पुलिसकर्मियों को जमकर क्लास ली।

तेजस्वी यादव ने कहा-नीतीश कुमार को यह हस्तक्षेप पसंद है
वहीं  बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी विधायक मुरारी मोहन झा के इस दबंगई वाले वीडियो को  ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी पर जमकर तंज कसा है। साथ कहा कि आप देख सकते हो कि किस तरह से बीजेपी विधायक पुलिस के काम में हस्तक्षेप करते हैं। तेजस्वी ने आगे कहा-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह हस्तक्षेप पसंद है। भाजपा विधायक दबंगई से थानेदार की कुर्सी पर बैठकर मुख्यमंत्री के अधीन गृह विभाग के कारनामों, माफियाओं एवं अपराधियों से सांठगांठ का हिस्सा व हिसाब लेने के लिए केस डायरी की मांग करने लगे।

इसे भी पढ़ें-बिहार में भी बुल्डोजर बाबा की मांग : राबड़ी देवी बोलीं- तो फिर नीतीश कुमार की जगह योगी को ही बना दीजिए सीएम

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
सामने आई Bigg Boss 18 के घर की PHOTOS, देखें कोने-कोने की झलक
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट