मवेशियों का चारा लेकर आ रही नाव नदी में पलटी, 7 लोगों ने तैर कर बचाई जान, 7 लोग घंटों बाद भी लापता

Published : Dec 30, 2022, 07:22 PM ISTUpdated : Dec 30, 2022, 07:24 PM IST
मवेशियों का चारा लेकर आ रही नाव नदी में पलटी, 7 लोगों ने तैर कर बचाई जान, 7 लोग घंटों बाद भी लापता

सार

बिहार में एक बार फिर से बड़ा नाव हादसा हुआ है। राजधानी पटना में मवेशियों का चारा लेकर आ रही नाव गंगा की तेज धारा में पलट गई। नाव पलटने से उसपर सवार 14 लोग नदी की तेज धारा में बहने लगे।

पटना(Bihar). बिहार में एक बार फिर से बड़ा नाव हादसा हुआ है। राजधानी पटना में मवेशियों का चारा लेकर आ रही नाव गंगा की तेज धारा में पलट गई। नाव पलटने से उसपर सवार 14 लोग नदी की तेज धारा में बहने लगे। नदी की बीच धारा में डूब रहे 7 लोगों ने किसी तरह तैर कर अपनी जान बचा ली। बताया जा रहा है कि नाव पर कुल 14 लोग सवार थे उसमें से 7 लोग अभी भी लापता हैं। आशंका जताई जा रही है कि नदी जे तेज बहाव में वह बह गए। हांलाकि रेस्क्यू टीम उन्हें ढूंढने में लगी हुई है।

जानकारी के मुताबिक राजधानी पटना में मनेर स्थित महावीर टोला गंगा घाट पर एक नाव मवेशियों का चारा लेकर आ रही थी। नाव में कुल 14 मजदूर सवार थे जो चारा काटकर नाव से वापस आ रहे थे। इसी बीच जैसे ही नाव नदी जे बीच तेज धारा में पहुंची उसका बैलेंस बिगड़ गया। जिससे वह डगमगा कर पानी में पलट गई। नाव के बीच धारा में पलटने से नाव पर सवार सभी 14 लोग पानी में डूबने लगे। हालांकि 7 मजदूरों ने तैर कर अपनी जान बचा ली, लेकिन 7  मजदूर गंगा नदी के तेज धारा में बह कर लापता हो गए हैं।

जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन  
बताया जा रहा है कि नाव पलटने से नदी की तेज धारा में बहे मजदूरों को बचाने के लिए सूचना मिलते ही जल पुलिस व गोताखोर मौके पर पहुंच गए। सातों लापता लोगों की खोज की जा रही है, हांलाकि अभी तक उनका कोई भी पता नहीं चला है। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर ब्रह्मचारी पोखरा के बताए जा रहे हैं। वहीं बचाव अभियान जारी है। 

इसे भी पढ़ें...

बिहार में पकड़ी गई संदिग्ध चीनी महिला, दलाई लामा की दो साल से कर रही थी रेकी

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी