मवेशियों का चारा लेकर आ रही नाव नदी में पलटी, 7 लोगों ने तैर कर बचाई जान, 7 लोग घंटों बाद भी लापता

बिहार में एक बार फिर से बड़ा नाव हादसा हुआ है। राजधानी पटना में मवेशियों का चारा लेकर आ रही नाव गंगा की तेज धारा में पलट गई। नाव पलटने से उसपर सवार 14 लोग नदी की तेज धारा में बहने लगे।

Ujjwal Singh | Published : Dec 30, 2022 1:52 PM IST / Updated: Dec 30 2022, 07:24 PM IST

पटना(Bihar). बिहार में एक बार फिर से बड़ा नाव हादसा हुआ है। राजधानी पटना में मवेशियों का चारा लेकर आ रही नाव गंगा की तेज धारा में पलट गई। नाव पलटने से उसपर सवार 14 लोग नदी की तेज धारा में बहने लगे। नदी की बीच धारा में डूब रहे 7 लोगों ने किसी तरह तैर कर अपनी जान बचा ली। बताया जा रहा है कि नाव पर कुल 14 लोग सवार थे उसमें से 7 लोग अभी भी लापता हैं। आशंका जताई जा रही है कि नदी जे तेज बहाव में वह बह गए। हांलाकि रेस्क्यू टीम उन्हें ढूंढने में लगी हुई है।

जानकारी के मुताबिक राजधानी पटना में मनेर स्थित महावीर टोला गंगा घाट पर एक नाव मवेशियों का चारा लेकर आ रही थी। नाव में कुल 14 मजदूर सवार थे जो चारा काटकर नाव से वापस आ रहे थे। इसी बीच जैसे ही नाव नदी जे बीच तेज धारा में पहुंची उसका बैलेंस बिगड़ गया। जिससे वह डगमगा कर पानी में पलट गई। नाव के बीच धारा में पलटने से नाव पर सवार सभी 14 लोग पानी में डूबने लगे। हालांकि 7 मजदूरों ने तैर कर अपनी जान बचा ली, लेकिन 7  मजदूर गंगा नदी के तेज धारा में बह कर लापता हो गए हैं।

Latest Videos

जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन  
बताया जा रहा है कि नाव पलटने से नदी की तेज धारा में बहे मजदूरों को बचाने के लिए सूचना मिलते ही जल पुलिस व गोताखोर मौके पर पहुंच गए। सातों लापता लोगों की खोज की जा रही है, हांलाकि अभी तक उनका कोई भी पता नहीं चला है। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर ब्रह्मचारी पोखरा के बताए जा रहे हैं। वहीं बचाव अभियान जारी है। 

इसे भी पढ़ें...

बिहार में पकड़ी गई संदिग्ध चीनी महिला, दलाई लामा की दो साल से कर रही थी रेकी

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma