सुबह सड़क पर बिखरे पड़े मिले शवों के कई चीथड़े, एक धमाके से दहल गया पूरा इलाका

बिहार के मोतीहारी की एक एनजीओ के किचन में बॉयलर फटा गया और मौके पर चार लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में कई लोगों की जख्मी होने की खबर है। हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। चश्मदीदों ने बताया यह धमाका इतना जबरदस्त था कि शवों के कई चीथड़े किचन से आकर सड़क पर बिखरे पड़े मिले।


मोतीहारी (बिहार). सुबह-सुबह हुई एक दिल दहलाने वाली घटना ने बिहार में सनसनी फैला दी। जहां एक एनजीओ के किचन में खाना बनाते वक्त बॉयलर फट गया और मौके पर चार लोगों की मौत हो गई। वहीं छह से ज्यादा लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सुबह 4 बजे किचन में फट गया बॉयलर
दरअसल, ये दर्दनाक हादसा मोतिहारी जिले के सुगौली में शनिवार सुबह करीब 4 बजे के आसपास का है। यहां एक संस्था (NGO) स्कल के मिड डे मील का काम करती है। बताया जा रहा है जब 12  से ज्यादा लोग बच्चों के लिए खाना तैयार कर रहे थे उसी दौरान किचन में बॉयलर फट गया और ये एक्सीडेंट हो गया। 

Latest Videos

बहुत खतनाक था ये हादसा
हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। चश्मदीदों ने बताया यह धमाका इतना जबरदस्त था कि शवों के कई चीथड़े किचन से आकर सड़क पर बिखरे पड़े मिले। घटना के बाद पूरे एरिया में चीख-पुकर मच गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और मामले की जांच में जुटी हुई है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah