बैरगाछी थानाध्यक्ष हरेन्द्र कुमार ने आशंका व्यक्त की, कि घायल व्यक्ति झोले में बम लेकर जा रहा होगा। इसी क्रम में ग्रामीण सड़क से गुजरने के क्रम में निर्माणाधीन मकान से निकले छड़ (सरिया) में झोला के टकरा जाने से बम फट गया होगा, जिससे वो जख्मी हो गया।
अररिया (Bihar) । बैरगाछी में गुरुवार की शाम जबरदस्त बम विस्फोट हुआ। धमाके की वजह से एक शख्स का दाहिना हाथ उड़ गया, वहीं शरीर भी जख्मी हो गया। यह घटना बैरगाछी ओपी क्षेत्र के रामपुर मोहनपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या-9 के भुनेश्वरी रामपुर गांव की है।
यह है पूरा मामला
बता दें कि गुरुवार देर शाम अचानक भुवनेश्वरी रामपुर में आम के बगीचे के पास जोर का धमाका हुआ। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंची। मोहम्मद अफरोज नामक युवक घायल अवस्था में पड़ा था। ऐसे में थानाध्यक्ष ने पहले घायल युवक को सदर अस्पताल भेजा और फिर मामले की जांच में जुट गए। पुलिस को जांच के दौरान दो जिंदा बम और विस्फोट सामग्री बरामद किया।
बम के झोला में लेकर जाने की आशंका
बैरगाछी थानाध्यक्ष हरेन्द्र कुमार ने आशंका व्यक्त की, कि घायल व्यक्ति झोले में बम लेकर जा रहा होगा। इसी क्रम में ग्रामीण सड़क से गुजरने के क्रम में निर्माणाधीन मकान से निकले छड़ (सरिया) में झोला के टकरा जाने से बम फट गया होगा, जिससे वो जख्मी हो गया।