बिहार की राजधानी पटना के सिविल कोर्ट में बम धमाका, कई पुलिसकर्मी जख्मी

Published : Jul 01, 2022, 03:12 PM ISTUpdated : Jul 01, 2022, 03:24 PM IST
बिहार की राजधानी पटना के सिविल कोर्ट में बम धमाका, कई पुलिसकर्मी जख्मी

सार

अगम कुआं थाने की पुलिस ने विस्‍फोटक बरामद किया था। इस विस्‍फोटक को कोर्ट में दिखाने के लिए पुलिसकर्मी पहुंचे थे। बरामद किए गए विस्फोटक को कोर्ट रूम में रखा गया था, लेकिन तभी अचानक एक विस्पोटक में धमाका हो गया।

पटना. बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। हालांकि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। पटना सिविल कोर्ट में अचानक हुए धमाके से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। इस धमाके में कई पुलिसकर्मी घायल भी हो गए हैं। घायलों में एक दरोगा भी शामिल है। जख्मी दरोगा को इलाज के लिए भेज दिया गया है। धमाका तब हुआ जब पुलिसकर्मी बतौर सबूत बम को कोर्ट में लेकर पहुंचे थे। 

जानकारी के अनुसार, अगम कुआं थाने की पुलिस ने विस्‍फोटक बरामद किया था। इस विस्‍फोटक को कोर्ट में दिखाने के लिए पुलिसकर्मी पहुंचे थे। बरामद किए गए विस्फोटक को कोर्ट रूम में रखा गया था, लेकिन तभी अचानक एक विस्पोटक में धमाका हो गया। वहां मौजूद पुलिसकर्मी उसकी चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि धमाके के दौरान 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

मौके पर पहुंची पुलिस
बताया जा रहा है कि एफएसएल जांच के आदेश के लिए दारोगा बम लेकर सिविल कोर्ट गये थे। धमाके की खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पहले माना गया कि यह धमाका किसी के द्वारा किया गया है लेकिन थोड़ी देर जांच में पता चला की सीन के दौरान विस्फोटक में धमाका हुआ है। लेकिन इस धमाके से वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने भी पहले इसे वारदात माना था।

जज के सामने सबूत के तौर पर किया जाता है पेश 
बता दें कि अगर पुलिस के द्वारा किसी तरह का विस्फोटक बरामद किया जाता है तो उसे कोर्ट में जज के सामने बतौर सबूत पेश किया जाता है। बताया जा रहा है कि हाल में बिहार पुलिस ने छापेमारी कर विस्फोटक बरामद किया था। इसे ही कोर्ट में पेश करने के लिए दरोगा लेकर गए थे।

इसे भी पढ़ें- बिहार में भयानक बारिश से फिर दिखा तबाही का मंजर, 5 लोगों की मौत, सामने आईं डरावनी तस्वीरें 

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नई वंदे भारत में पुरानी आदत, वायरल हो गया कुछ बिहारियों की हरकत का वीडियो!
Patna Weather Today: पटना में 23 जनवरी को कितना बढ़ेगा ठंड का असर? जानिए मौसम अपडेट