बिहार की राजधानी पटना के सिविल कोर्ट में बम धमाका, कई पुलिसकर्मी जख्मी

अगम कुआं थाने की पुलिस ने विस्‍फोटक बरामद किया था। इस विस्‍फोटक को कोर्ट में दिखाने के लिए पुलिसकर्मी पहुंचे थे। बरामद किए गए विस्फोटक को कोर्ट रूम में रखा गया था, लेकिन तभी अचानक एक विस्पोटक में धमाका हो गया।

Pawan Tiwari | Published : Jul 1, 2022 9:42 AM IST / Updated: Jul 01 2022, 03:24 PM IST

पटना. बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। हालांकि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। पटना सिविल कोर्ट में अचानक हुए धमाके से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। इस धमाके में कई पुलिसकर्मी घायल भी हो गए हैं। घायलों में एक दरोगा भी शामिल है। जख्मी दरोगा को इलाज के लिए भेज दिया गया है। धमाका तब हुआ जब पुलिसकर्मी बतौर सबूत बम को कोर्ट में लेकर पहुंचे थे। 

जानकारी के अनुसार, अगम कुआं थाने की पुलिस ने विस्‍फोटक बरामद किया था। इस विस्‍फोटक को कोर्ट में दिखाने के लिए पुलिसकर्मी पहुंचे थे। बरामद किए गए विस्फोटक को कोर्ट रूम में रखा गया था, लेकिन तभी अचानक एक विस्पोटक में धमाका हो गया। वहां मौजूद पुलिसकर्मी उसकी चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि धमाके के दौरान 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

Latest Videos

मौके पर पहुंची पुलिस
बताया जा रहा है कि एफएसएल जांच के आदेश के लिए दारोगा बम लेकर सिविल कोर्ट गये थे। धमाके की खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पहले माना गया कि यह धमाका किसी के द्वारा किया गया है लेकिन थोड़ी देर जांच में पता चला की सीन के दौरान विस्फोटक में धमाका हुआ है। लेकिन इस धमाके से वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने भी पहले इसे वारदात माना था।

जज के सामने सबूत के तौर पर किया जाता है पेश 
बता दें कि अगर पुलिस के द्वारा किसी तरह का विस्फोटक बरामद किया जाता है तो उसे कोर्ट में जज के सामने बतौर सबूत पेश किया जाता है। बताया जा रहा है कि हाल में बिहार पुलिस ने छापेमारी कर विस्फोटक बरामद किया था। इसे ही कोर्ट में पेश करने के लिए दरोगा लेकर गए थे।

इसे भी पढ़ें- बिहार में भयानक बारिश से फिर दिखा तबाही का मंजर, 5 लोगों की मौत, सामने आईं डरावनी तस्वीरें 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों