तू मेरी जिंदगी में नहीं तो में भी नहीं! प्रेमी ने गर्लफ्रेंड की चौखट पर जाकर चुनी खतरनाक मौत

Published : Sep 09, 2021, 08:37 PM ISTUpdated : Sep 09, 2021, 08:38 PM IST
तू मेरी जिंदगी में नहीं तो में भी नहीं! प्रेमी ने गर्लफ्रेंड की चौखट पर जाकर चुनी खतरनाक मौत

सार

बिहार के बेगुसराय जिले से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां प्रेमी को प्रेमिका शादी कहीं और होने से इतना गहरा सदमा लगा कि उसने सुसाइड कर लिया। 

पटना, बिहार के बेगुसराय जिले से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां प्रेमी को प्रेमिका शादी कहीं और होने से इतना गहरा सदमा लगा कि उसने सुसाइड कर लिया। हैरानी की बात यह है कि युवक ने अपनी मौत गर्लफ्रेंड की चौखट पर चुनी।

गर्लफ्रेंड के दरवाजे पर खुद को किया शूट
दरअसल, यह दिल दहला देने वाली घटना  बेगुसराय जिले के बासुदेवपुर चंदपुरा गांव से सामने आई है। जहां साजन कुमार महतो ने प्रेमिका की शादी होने पर उसके घर के सामने जाकर खुद को गोली मारकर जान दे दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर शव बरामद किया। हालांकि पुलिस को मौके से बंदूक नहीं मिली है।

प्रेमिका ने किया चौंकाने वाला खुलासा
पुलिस जांच में सामने आया है कि साजन कुमार महतो (25) नाम का युवक अपने ही गांव की एक लड़की से प्रेम करता था। वह उससे शादी करना चाहता था। इससे पहले ही प्रेमिका की शादी कहीं और हो गई। वहीं प्रेमिका ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसका साजन से कोई लेना देना नहीं है। वह सिर्फ उसको जानती है, लेकिन वो मुझसे शादी के लिए जिद कर रहा था।

लोगों ने बताया प्रेमी की दर्दभरी कहानी
वहीं मामले की जांच कर रहे मुफस्सिल थाना अध्यक्ष राजीव लाल ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं ग्रामीणों ने पूछताछ में बताया कि साजन लड़की से बेपनहा मोहबब्त करता था। लेकिन लड़की उससे इतना प्यार नहीं करती थी। जब वह प्रेम में असफल हुआ तो उसने प्रेमिका के घर पर जाकर आत्महत्या कर ली।
 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी