गर्लफ्रेंड को इस अंदाज में प्रपोज की थी तैयारी, सीनयरों को नहीं पची ये बात, खत्म हो गया सब कुछ

Published : Oct 23, 2019, 10:49 AM IST
गर्लफ्रेंड को इस अंदाज में प्रपोज की थी तैयारी, सीनयरों को नहीं पची ये बात, खत्म हो गया सब कुछ

सार

एक लडके ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रोपज करने के लिए कॉलेज ग्राउंड को फूल-गुब्बारे और चॉकलेट-बिस्किट से सजाया था। लेकिन प्रेमिका के आने से पहले ही वहां कुछ सीनियर्स पहुंच गए और उसकी सारी सजावट पर आग लगा दी और लड़के को वहां से भगा दिया।   

मुंगेर. (बिहार).  हर लड़की की ख्वाइश होती है की उसका ब्वॉयफ्रेंड उसे कुछ अनोखे अंदाज में प्रपोज करे। वैसे तो आपने इस तरह के बहुत से किस्से सुने और देखे होंगे। लेकिन बिहार में एक लड़के को अपनी गर्लफ्रेंड का प्यार पाने के लिए उसको हटके स्टाइल में प्रेपोज करना महंगा पड़ गया।

कॉलेज ग्राउंड को दुल्हन की तरह सजाया था
दरअसल, ये किस्सा सोमवार को मुंगेर जिले के आरडी एंव  डीजे कॉलेज में सामने आया है। जहां एक लडके ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रोपज करने के लिए कॉलेज ग्राउंड को फूल-गुब्बारे और चॉकलेट-बिस्किट से सजाया था। लेकिन प्रेमिका के आने से पहले ही वहां कुछ सीनियर्स पहुंच गए और उसके साथ लड़ाई करने लगे। सीनियर छात्रों ने उसकी सजावट पर आग लगा दी और लड़के को वहां से भगा दिया। 

फिल्मी स्टाइल गर्लफ्रेंड को करना चाहता था प्रपोज
जानकारी के अनुसार, 12th क्लास में पढ़ने वाला एक स्टूडेंट अपने साथ में पढ़ने वाली एक लड़की से प्यार करता था। वह फिल्मी स्टाइल नें उससे अपने दिल की बात कहना चाहता था। इसलिए उसने बड़े अरमानों से कॉलेज कैम्पस
को सजाया था। लड़के ने ग्राउंड पर चॉकलेट से एक दिल बनया था, जिस पर उसने अपनी गर्लफ्रेंड का नाम लिखा था।

कॉलेज  प्रशासन को भनक तक नहीं लगी 
इतना सब हो गया और कॉलेज  प्रशासन को इसके बारे में कुछ पता तक नहीं चला। करीब ये फिल्मी ड्रामा वहां दो घंटे तक चलता रहा। लेकिन जब मीडिया ने वहां के टीचरों से इस बारे में बात की तो वह कहने लगा हमको इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं है। ये सब कब हुआ और किसने किया हम छात्रों से पता करते हैं।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी