
पटना: बिहार में शादी के लिए तैयार बैठी दुल्हन के साथ ऐसा कुछ हुआ की लोग हैरान रह गए। दरअसल घटना बेतिया जिले के जगदीश पुर थाने के झखरा गांव की है जहां बीती रात एक ऐसी बरात पहुंची जिसे देखकर सभी लोग दंग रह गए। शादी करने पहुंचा दूल्हा हथकड़ी पहने हुए था और बरात में दूल्हे के परिवार जनों के अतिरिक्त सभी बराती पुलिस वाले थे।
यह अजूबा बारात जब दुल्हन के दरवाजे पर पहुंची तो हथकड़ी में दूल्हे को देख दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया। दुल्हन को काफी समझाया गया, लेकिन वह शादी के लिए तैयार नहीं हुई। आखिरकार देर रात बरात वापस लौट गई और दूल्हा जेल पहुंच गया।
पुलिस वाले बारात में गए थे
दूल्हे के साथ चार वैन पुलिस वाले बारात में गए थे, जो दूल्हे को वापस लेकर जेल पहुंचे। दरअसल , मामला यह है कि मनुआपुल थाने के ओझाटोला गांव निवासी कुंदन पटेल की शादी झखरा गांव में तय थी। शादी की तैयारी लड़की पक्ष की ओर से की गयी थी।
बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार
इस बीच, बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने दो दिन पूर्व उसे गिरफ्तार कर लिया। लंबे समय से उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी। लेकिन हर बार वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था। इसी बीच उसकी शादी तय हो गई। इधर, शादी तय हुई ,उधर वह गिरफ्तार हो गया।
(प्रतीकात्मक फोटो)
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।