बुलडोजर पर बवाल: पटना में स्थानीय लोगों ने DM-SP पर बरसाए पत्थर, इस कारण लोगों ने किया हमला

पटना के राजीव नगर में अतिक्रमण के खिलाफ प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही नेता पप्पू यादव पहुंचे। यहां उन्होंने लोगों से बात करने की कोशिश की लेकिन प्रशासन ने उन्हें समझाकर वापस जाने को कहा- जिसके बाद वो आम जनता से मिले ही वापस लौट गए।  

पटना. बिहार की राजधानी पटना में रविवार को अतिक्रमण को लेकर बवाल हो गया। राजीव नगर थाना के अंतर्गत नेपाली नगर के इलाके में प्रशासन द्वारा करीब 70 मकानों पर बुलडोजर चलाया गया। प्रशासन की कार्रवाई का विरोध कर रहे लोगों के बीच झड़प भी हुई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की टीम पर हमला कर दिया जिस कारण कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। हालांकि इस मामले में पुलिस ने 12 लोगों को अरेस्ट कर लिया है।

पप्पू यादव को लौटाया
पटना के राजीव नगर में अतिक्रमण के खिलाफ प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही नेता पप्पू यादव पहुंचे। यहां उन्होंने लोगों से बात करने की कोशिश की लेकिन प्रशासन ने उन्हें समझाकर वापस जाने को कहा- जिसके बाद वो आम जनता से मिले ही वापस लौट गए।  

Latest Videos

डीएम पर भी बरसाए पत्थर
राजीव नगर में प्रशासन द्वारा जब बुलडोजर से अवैध पक्के मान तोड़े जा रहे थे उसी दौरान स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और मौके पर पहुंची टीम पर हमला कर दिया। प्रशासन ने लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की लेकिन लोगों डीएम और एसपी की गाड़ियों में भी पथराव किया। 

क्यों हुई कार्रवाई
दरअसल, बिहार की राजधानी पटना से सटे राजीव नगर में करीब 20 एकड़ जमीन पर अस्थाई रूप मकान बनाए गए हैं। जिन्हें प्रशासन द्वारा खाली कराया जा रहा है। इसके लिए प्रशासन द्वारा नोटिस भी जारी किया गया था। प्रशासन द्वारा मकान खाली करने के निर्देश के बाद भी जब लोगों ने मकान खाली नहीं किए प्रशासन ने अवैध कब्जे वाले मकान पर बुलडोजर चला दिया। 

पुलिसबल तैनात
जानकारी के अनुसार, भीड़ को संभालने के लिए पुलिस के द्वारा हवाई फायरिंग भी की गई लेकिन स्थानीय लोगों का आक्रोश कम नहीं हुआ जिसके बाद प्रशासन ने भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया। फिलहाल तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिसबल तैनात किया गया है।

इसे भी पढ़ें- बिहार के भेलवा रेलवे स्टेशन के पास पैसेंजर के इंजन में लगी आग, रक्सौल से नरकटियागंज जा रही थी ट्रेन

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
इस्लामाबाद में इमरान समर्थकों का हंगामा, 6 की मौत
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस