नाबालिग से रेप मामले में RJD विधायक पर चार्जशीट, सोशल मीडिया से यूं कसी गई थी नकेल

Published : Feb 09, 2020, 12:22 PM IST
नाबालिग से रेप मामले में RJD विधायक पर चार्जशीट, सोशल मीडिया से यूं कसी गई थी नकेल

सार

पुलिस से फरार चल रहे आरा के राजद विधायक अरुण यादव पर पिछले साल एक नाबालिग के यौन शोषण का आरोप लगाया गया था। इस मामले में 9 फरवरी को पुलिस ने विशेष पॉक्सो कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दिया है।   

आरा। सैक्स रैकेट और यौन उत्पीड़न के मामले में फरार चल रहे आरा के राजद विधायक अरुण यादव की परेशानी बढ़ती जा रही है। भोजपुर पुलिस ने उनके खिलाफ पॉक्सो अदालत में चार्जशीट दायर कर दिया है। मामले की अगली सुनावाई 10 फरवरी को होगी। पॉक्सो अदालत की विशेष लोक अभियोजक सरोज कुमारी ने बताया कि विशेष पॉक्सो अदालत सह प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार सिंह ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख सोमवार को निर्धारित की है। उन्होंने बताया कि अदालत ने बिहार विधानसभा के अध्यक्ष और सचिव को पत्र लिखे जाने का निर्देश दिया ताकि फरार विधायक अगली सुनवाई के दिन उपस्थित हो सके।

चल-अचल संपत्ति की जा चुकी है कुर्क
उल्लेखनीय है कि पिछले साल जुलाई महीने में बाहुबली विधायक अरुण यादव पर एक नाबालिग के यौन शोषण का आरोप लगाया था। पुलिस केस के बाद विधायक भूमिगत हो गए थे। उन्हें गिरफ्तार करने में नाकाम रही पुलिस ने बाद में कुर्की-जब्ती का वारंट निकाल कर उनकी चल-अचल संपत्ति को कुर्क किया था। विधायक पर धारा 376, 376 डी, 376 एफ, 370 ए, 376 एबी, सी अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 4, 6 व 8 पॉक्सो एक्ट तथा 75 किशोर न्याय संरक्षण अधिनियमके तहत आरोप पत्र दाखिल किया गया है। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी लड़की की आपबीती
सेक्स रैकेट की दलल में फंसी नाबालिग लड़की की आपबीती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा था। जिसके बाद मामले की जद में विधायक अरुण भी आ गए थे। लड़की ने वायरल वीडियो में विधायक कौने हैं और उसके साथ कहां और कब गलत किया इसकी पोल खोल कर रख दी। वीडियो में पीड़िता ने पुलिस पर भी मामले को रफा-दफा करने का आरोप लगाया।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बेटे ने क्रैक किया NEET, पिता ने गांव में करवा डाला आइटम डांस-वो भी अश्लील-WATCH
Bihar Weather Today: बिहार में आज कोहरे का कहर, शीतलहर से कांपेंगे शहर