लकड़ी चुन रहा था बच्चा, कचरे में मिला पिस्टल, ट्रिगर दबाते ही हुई फायरिंग और फिर...

Published : Jan 21, 2020, 01:52 PM ISTUpdated : Jan 21, 2020, 02:04 PM IST
लकड़ी चुन रहा था बच्चा, कचरे में मिला पिस्टल, ट्रिगर दबाते ही हुई फायरिंग और फिर...

सार

अवैध हथियारों का निर्माण और चलन बिहार में धड़ल्ले से होता है। लूट, हत्या, छिनतई जैसे घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधी ज्यादातर अवैध हथियारों का ही उपयोग करते हैं।    

छपरा। मामला बिहार के छपरा जिले का है। जहां पानापुर के मोहमदपुर बाजार में लकड़ी चुनने वाले एक बच्चे को कचरे में लोडेड पिस्टल गिरा मिला। बच्चे ने पिस्टल को खिलौना समझ कर उठा लिया। खेलने के दौरान ही बच्चे ने ट्रिगर दबा दिया। जिससे फायरिंग हुई और पिस्टल के धक्के से बच्चे का सिर फट गया। फायरिंग की आवाज सुन आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। आनन-फानन में बच्चे को इलाज के लिए पानापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां फिलहाल बच्चे का इलाज चल रहा है। फायरिंग की आवाज पर जुटे लोगों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने पिस्टल को जब्त कर लिया। 

पुलिस के डर से पिस्टल फेंकने की संभावना
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस इस बात की जानकारी जुटी रही है कि यह पिस्टल यहां पर कहां से आया। बता दें कि बिहार में अवैध हथियारों का निर्माण और चलन धड़ल्ले से होता है। लूट, हत्या, छिनतई जैसे घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधी ज्यादातर अवैध हथियारों का ही उपयोग करते हैं। संभावना जताई जा रही है कि ऐसे ही किसी अपराधी ने पुलिस के डर से यहां पिस्टल फेंक दिया होगा। जिसे लकड़ी चुनने वाले युवक ने खिलौना समझकर उठा लिया और फायर कर दिया। 

दिहाड़ी मजदूरी करता है जख्मी बच्चे का पिता
फायरिंग की इस घटना में घायल हुए बच्चे की पहचान मोहम्मदपुर बाजार पर मरवां निवासी उमेश राम के पुत्र के रूप में हुई है। उमेश राम का परिवार काफी गरीब है। उमेश दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। बच्चे के घायल होने से उसके परिवार में रोना-पीटी मचा है। हालांकि डॉक्टर के अनुसार बच्चे के सिर में ज्यादा चोट नहीं है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चा चल रही है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बेटे ने क्रैक किया NEET, पिता ने गांव में करवा डाला आइटम डांस-वो भी अश्लील-WATCH
Bihar Weather Today: बिहार में आज कोहरे का कहर, शीतलहर से कांपेंगे शहर