लकड़ी चुन रहा था बच्चा, कचरे में मिला पिस्टल, ट्रिगर दबाते ही हुई फायरिंग और फिर...

अवैध हथियारों का निर्माण और चलन बिहार में धड़ल्ले से होता है। लूट, हत्या, छिनतई जैसे घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधी ज्यादातर अवैध हथियारों का ही उपयोग करते हैं।  
 

छपरा। मामला बिहार के छपरा जिले का है। जहां पानापुर के मोहमदपुर बाजार में लकड़ी चुनने वाले एक बच्चे को कचरे में लोडेड पिस्टल गिरा मिला। बच्चे ने पिस्टल को खिलौना समझ कर उठा लिया। खेलने के दौरान ही बच्चे ने ट्रिगर दबा दिया। जिससे फायरिंग हुई और पिस्टल के धक्के से बच्चे का सिर फट गया। फायरिंग की आवाज सुन आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। आनन-फानन में बच्चे को इलाज के लिए पानापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां फिलहाल बच्चे का इलाज चल रहा है। फायरिंग की आवाज पर जुटे लोगों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने पिस्टल को जब्त कर लिया। 

पुलिस के डर से पिस्टल फेंकने की संभावना
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस इस बात की जानकारी जुटी रही है कि यह पिस्टल यहां पर कहां से आया। बता दें कि बिहार में अवैध हथियारों का निर्माण और चलन धड़ल्ले से होता है। लूट, हत्या, छिनतई जैसे घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधी ज्यादातर अवैध हथियारों का ही उपयोग करते हैं। संभावना जताई जा रही है कि ऐसे ही किसी अपराधी ने पुलिस के डर से यहां पिस्टल फेंक दिया होगा। जिसे लकड़ी चुनने वाले युवक ने खिलौना समझकर उठा लिया और फायर कर दिया। 

Latest Videos

दिहाड़ी मजदूरी करता है जख्मी बच्चे का पिता
फायरिंग की इस घटना में घायल हुए बच्चे की पहचान मोहम्मदपुर बाजार पर मरवां निवासी उमेश राम के पुत्र के रूप में हुई है। उमेश राम का परिवार काफी गरीब है। उमेश दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। बच्चे के घायल होने से उसके परिवार में रोना-पीटी मचा है। हालांकि डॉक्टर के अनुसार बच्चे के सिर में ज्यादा चोट नहीं है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चा चल रही है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024