
पटना. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहचान प्रदेश में एक 'सुशासन बाबू' के तौर पर होती है। लेकिन उनके ही कुछ विधायक अपने कांड की वजह से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। हम बात कर रहे है एमएलए गोपाल मंडल के बारे में जो एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गए हैं। जिनका डांस का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जहां विधायक जी डांसर गर्ल के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। जहां वह स्टेज पर चढ़कर बारा बाला का हाथ पकड़कर जमकर नाचे।
हाथ पकड़कर डांसर को फ्लाइंग किस भी दिया
दरअसल, डांस का यह वीडियो भागलपुर जिले के फतेहपुर गांव का बाताया जा रहा है, जहां विधायक गोपाल मंडल एक रिसेप्शन समारोह में पहुंचे हुए थे। इस समारोह में बार-बलाएं भी थिरकने के लिए आई हुई थीं। जैसे ही डांसर गर्ल ने नाचना शुरू किया तो विधायक मंच पर पहुंच गए। इतना ही नहीं नाच देखकर वह खुदको रोक नहीं पाए और लड़की के साथ नाचने लगे। इतना ही नहीं वीडियो में विधायक को आप बार बाला का हाथ पकड़कर डांस करते साफ तौर पर देख सकते हैं। इसके अलावा वह दूसरे वायरल वीडियो में विधायक गोपाल मंडल को कुर्ता उठाकर डांस करते और बार बाला पर पैसे उड़ाते हुए भी दिखे। इस दौरान उन्होंने हाथ पकड़कर डांसर को फ्लाइंग किस भी दिया।
''संगीत बजता है तो मैं बेकाबू हो जाता हूं और थिरकने लगता हूं''
बता दें कि विधायक गोपाल मंडल का डांस करने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी वह कई बार बार-बालाओं के साथ थिरकते देखे जा चुके हैं। उनके बारे में बताया जाता है जब कहीं संगीत बजता है तो वह खुद को रोक नहीं पाते हैं। यह बात उन्होंने कुछ दिन पहले मीडिया से बात करते हुए खुद कही थी। उन्होंने कहा था कि म्यूजिक की धुन सुनते ही मैं थिरकने लगता हूं। हाल ही में इससे पहले भी जदयू विधायक किसी शादी के फंक्शन में इसी तरह डांस करके सुर्खियों में आए थे।
इसे भी पढ़ें-इंटरनेट पर छाया JDU विधायक का डांस... 'दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड' गाने पर खूब लगाए ठुमके
इसे भी पढ़ें-चलती ट्रेन में JDU विधायक ने पार कर दी बेशर्मी की सारी हदें, हरकत पर थू-थू करने लगे यात्री
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।