CM योगी ने कहा- पोस्टर में जगह नहीं देने वाले सत्ता में क्या भागीदारी देंगे, हमने जनता-राम दोनों का काम किया

उधर, नड्डा ने बीजेपी की एक रैली में कहा- आरजेडी के पोस्टर में लालू जी नहीं दिख रहे हैं। अब पोस्टर में से उन्हें बेटे ने ही गायब कर दिया। अब लालटेन नहीं, मोदी जी का एलईडी राज चलेगा।

पटना। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं। कैमूर जिले से आज उनकी रैली हुई। बिहार में तीन चरण में मतदान है। पहले फेज में 28 अक्तूबर को वोट डाले जाने हैं। तीनों फेज के लिए योगी करीब 18 सभाएं करेंगे। न सिर्फ बीजेपी बल्कि जेडीयू समेत सहयोगी दलों की ओर से भी योगी की रैली की खूब डिमांड है। योगी के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के तमाम नेता भी आज बिहार में सभाएं कर रहे हैं। 

कैमूर की पहली रैली में सीएम योगी ने कहा- "कांग्रेस को देश में सबसे ज्यादा समय मिला, लेकिन उन्होंने काम नहीं किया। कारण गरीब उनके एजेंडा में नहीं था, किसान एजेंडा में नहीं था। उनके यहां केवल परिवारवाद था। आरजेडी में भी चार के अलावा किसी की तस्वीर दिखाई देती है क्या? जो लोग पोस्टर में जगह नहीं दे रहे वो सत्ता में क्या भागीदारी देंगे? यहां तो गाय भैंस का चारा भी खा लिए। क्या ऐसे लोगों को वोट देना चाहिए।" योगी ने कहा- "पीएम मोदी जी और नीतीश के नेतृत्व में विकास हुआ है। हमने भेदभाव पर काम नहीं किए। हमारा वादा था पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकी मारेंगे। मारा। भगवान राम का मंदिर बनाएंगे। कर दिया न पूरा। अब तो कोई ये नहीं कह सकता कि बीजेपी ने वादाखिलाफी की है।"   

Latest Videos

जनता और राम दोनों का काम किया 
योगी ने कहा- "जब लॉकडाउन में बिहार के लोग लौट रहे थे, मैंने सभी अधिकारियों से कहा था- बिहार के लोग हमारे अपने लोग हैं। हमने प्रशासन से कहा था कि उन्हें हर व्यवस्था दी जाए। घर पहुंचाया जाए। हम भेदभाव नहीं करते। हमने जनता का भी काम किया और राम का भी काम किया।" योगी ने कहा- एनडीए के सभी दल मिलकर बिहार को एक मजबूत सरकार देंगे। 

पीएम का आभारी है पूरा देश 
पूरा देश पिछले सात महीने से कोरोना की महामारी से जूझ रहा है। आभारी हैं पीएम मोदी के जिन्होंने पूरे देश के लिए सरजानीय काम करते हुए निर्णय लिए। लॉक डाउन में गरीबों के लिए फैसले लिए। योगी ने पूछा- अगर आरजेडी की सरकार होती तो कुछ मिलता क्या। मोदी जी की सरकार केंद्र में थी तो गरीबों किसानों के खाते में पैसा पहुंचाना शुरू हुआ और पीएम ने हर गरीब को कोरोना काल में रोजगार देने का काम शुरू किया। 

8 करोड़ बहनों को मुफ्त सिलेंडर 
बीजेपी प्रेसिडेंट जेपी नड्डा भी दो दिन के बिहार दौरे पर हैं। बक्सर की रैली में नड्डा ने कहा- "80 करोड़ की जनता को मार्च महीने से लेकर छठ तक मुफ्त राशन देने का काम मोदी जी ने किया है। लगभग 8 करोड़ बहनों को मुफ्त सिलेंडर दिया गया। जन-धन खाते पर हमारा मजाक उड़ाया जाता था,आज इसका फायदा यह हुआ कि 20 करोड़ बहनों को 500-500 रुपए खाते में पहुंचा दिया।"

अब लालटेन नहीं मोदी जी का एलईडी राज 
नड्डा ने कहा- "मैं सीना ठोंककर कहना चाहता हूं कि यह रिपोर्ट कार्ड वाली सरकार है। जो कहा, सो तो किया ही, बल्कि उससे बढ़कर किया है। याद दिलाना चाहता हूं कि मोदी जी ने सवा लाख करोड़ का पैकेज तो बिहार को दिया ही, उसके अलावा भी 40 हज़ार करोड़ रुपए दिए हैं।" उन्होंने यह भी कहा- आरजेडी के पोस्टर में लालू जी नहीं दिख रहे हैं। अब पोस्टर में से उन्हें बेटे ने ही गायब कर दिया। अब लालटेन नहीं, मोदी जी का एलईडी राज चलेगा।"

 

योगी की रैलियों के लिए इस लिंक पर बने रहें.... 

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल