प्रेमिका कर रही थी डबल क्रॉस, लेकिन पति भी निकला शातिर

Published : Oct 28, 2019, 11:53 AM ISTUpdated : Oct 28, 2019, 12:33 PM IST
प्रेमिका कर रही थी डबल क्रॉस, लेकिन पति भी निकला शातिर

सार

आपने तमाम त्रिकोणीय प्रेम कहानियां सुनी-पढ़ी होंगी। कहीं पति ने अपनी प्रेमलीला के लिए पत्नी को रास्ते से हटा दिया, तो किसी मामले में पत्नी ने अपने प्रेम की खातिर पतिदेव को मरवा डाला। लेकिन यह कहानी एक प्रेमिका के दूसरे प्रेम से जुड़ी है।

मुंगेर. यह कहानी एक ऐसे कपल की है, जिसकी घर-गृहस्थी मजे में चल रही थी। पति-पत्नी दोनों खुश थे। किसी को भी किसी से कोई शिकायत नहीं थी। लेकिन पत्नी की जिंदगी में कुछ और भी चल रहा था। उसकी लाइफ में अभी भी पहला प्रेमी मौजूद था। पति को इसकी भनक तक नहीं थी। प्रेमी को धोखे में रखकर प्रेमिका ने गुपचुप शादी कर ली थी। हालांकि कहते हैं कि अपराध छुपता नहीं है। एक दिन पत्नी की असलियत पति के सामने आ गई। चौंकाने वाली बात यह है कि शादी से पहले पति-पत्नी भी एक-दूसरे को पसंद करते थे। 


खेत में मिला था शव..
2 अक्टूबर को टेटिया बंबर पुलिस को खबर मिली थी कि चंपाचक में नदी किनारे एक धान के खेत में किसी शख्स का शव पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मर्चुरी पहुंचाया। पड़ताल शुरू हुई, तो मृतक की पहचान जयकरण कुमार पुत्र धर्मेंद्र विंद के रूप में हुई। पिता की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया था। डीएसपी पोलत्स कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को समझते हुए एक विशेष टीम गठित की गई थी। घटना के बाद से मृतक का मोबाइल गायब था। जब नजर रखी, तो मालूम चला कि उसका मोबाइल हत्यारे ही इस्तेमाल कर रहे थे। आखिरकार पुलिस ने मृतक की प्रेमिका रवीना को कठना गांव से उठा लिया। पहले तो वो मुकरती रही, लेकिन बाद में उसने हत्या के पीछे की सारी कहानी बयां कर दी।

मोबाइल पर बात करने पर पति को हुआ था शक
डीएसपी पोलत्स कुमार ने बताया कि रवीना का मृतक से पिछले 3-4 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच उसने प्रेमी जयकरण को बताए बगैर गांव के ही नंदू पासवान से शादी की कर ली। दरअसल, रवीना नंदू को भी चाहने लगी थी। हालांकि वो पहले प्रेमी के टच में भी बराबर बनी रही। लेकिन एक दिन नंदू ने रवीना को जयकरण के साथ मोबाइल पर बात करते हुए पकड़ लिया। उसे पहले से ही शक था। इसलिए वो रवीना पर नजर रखे हुए थे। इसके बाद उसने रवीना पर गुस्सा निकाला। आखिर में रवीना ने जयकरण को ही मरवाने की प्लानिंग कर ली। रवीना और नंदू के अलावा तीन अन्य लोगों ने मिलकर जयकरण को पीट-पीटकर मार डाला। रवीना ने जयकरण को फोन करके बुलाया था। 

(नोट: खबर को प्रभावी दिखाने कवर फोटो काल्पनिक इस्तेमाल किया गया है)

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Bihar Weather Today: बिहार में आज कोहरे का कहर, शीतलहर से कांपेंगे शहर
Bihar Hijab Row: वो नौकरी ठुकराए या भाड़ में जाए, नीतीश कुमार ने कुछ गलत नहीं किया