अब लालू यादव पर नहीं है कोरोना वायरस का खतरनाक साया, सरकार ने ली राहत की सांस

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू  प्रसाद यादव इस समय चारा घोटोले में मिली सजा को रांची में काट रहे हैं। तबियत खराब रहने के कारण उन्हें रांची के रिम्स में एडमिट कर इलाज किया जा रहा है। जहां बीते दिनों उनके इलाज में लगे डॉक्टर को कोरोना संदिग्ध मानकर उनके सैंपल को टेस्ट के लिए भेजा गया था। अब डॉक्टर की रिपोर्ट आ गई है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 30, 2020 8:15 AM IST

पटना। बिहार-झारखंड के साथ-साथ पूरे देश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस बीच रांची से यह खबर आई थी कि रिम्स में एडमिट बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के इलाज में लगे डॉक्टर उमेश प्रसाद कोरोना के मरीज के संपर्क में आए हैं। डॉ. उमेश के कोरोना मरीज के संपर्क में आने से हड़कंप मच गया था। राजद कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अन्य दलों के नेताओं को भी लालू के स्वास्थ्य को लेकर चिंता होने लगी थी। हालांकि अब रिम्स के डॉक्टरों के साथ झारखंड सरकार ने राहत की सांस ली है।  

कोरोना मरीज मिलने के बाद बढ़ी थी चिंता 
दरअसल, चारा घोटाले की सजा काट रहे लालू यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर और उनकी पूरी टीम की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। लालू का इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश के साथ-साथ उनकी पूरी टीम का सैंपल बीते दिनों टेस्ट के लिए भेजा गया था। बताया जाता है कि रिम्स के मेडिकल वार्ड में एडमिट एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद ऐहतिहातन उस व्यक्ति के इलाज में लगे डॉक्टर व अन्य मेडिकल टीम का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया था। 

Latest Videos

अब लालू के कोरोना टेस्ट की जरूरत नहीं
डॉ. उमेश और उनकी टीम की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद लालू यादव के ऊपर से कोरोना का खतरा टल गया है। अब उनका कोरोना टेस्ट नहीं कराया जाएगा। बताते चलें कि बीते कुछ दिनों से कोरोना और लालू की खराब सेहत को देखते हुए उन्हें पेरोल पर रिहा करने की मांग की जा रही है। 

झारखंड सरकार के एक मंत्री ने कैबिनेट के साथ हुई बैठक में भी लालू की रिहाई का मुद्दा उठाया था। हालांकि अभी तक लालू की रिहाई का रास्ता साफ नहीं हो सका है।   

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया