बिहार में तीसरी लहर का डर! पूरे प्रदेश में फैल चुका है संक्रमण, JDU ऑफिस को किया गया सील

बिहार में नए साल के बाद से तो मामलों में काफी तेजी देखी जा रही है। आलम यह हो गया है कि अरवल को छोड़कर बाकी 37 जिलों में कोरोना पैर पसार चुका है। वहीं राजधानी पटना का हाल सबसे बुरा हो चला है। यह तो पूरी तरह से हाट स्पॉट बन चुका है। 

पटना (बिहार). महामारी के नए वैरियंट ओमिक्रॉन ने देशभर हड़कंप मचाकर रखा हुआ है। जिसके चलते कोरोना के मामले रफ्तार के साथ बढ़ रहा है। बिहार में नए साल के बाद से तो मामलों में काफी तेजी देखी जा रही है। आलम यह हो गया है कि अरवल को छोड़कर बाकी 37 जिलों में कोरोना पैर पसार चुका है। वहीं राजधानी पटना का हाल सबसे बुरा हो चला है। यह तो पूरी तरह से हाट स्पॉट बन चुका है। जहां मंत्री-विधायक से लेकर डॉक्टर तक संक्रमित मिलने लगे हैं।

कोरोना के कहर में JDU ऑफिस सील
दरअसल, मंगलवार दोपहर तक यानि पिछले 24 घंटे के दौरान 522 नए लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जिससे नीतीश सरकार में हड़कंप मच गया है। वहीं, पटना में JDU ऑफिस में गार्ड समेत 5 पॉजिटिव मिले। इसके बाद दफ्तर को सील कर दिया गया। आज एक डॉक्टर के पॉजिटिव होते ही अब तक राज्य के 150 डॉक्टर संक्रमित हो चुके हैं।

Latest Videos

मंत्री ने कहा-हम नहीं लगा सकते बार-बार लॉकडाउन
वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा- लोग चिंता नहीं करें पूरे राज्य को अलर्ट मोड पर रखा गया है। सरकार पूरी तरह से मुस्तैदी के साथ लगी हुई है। लेकिन अब लोगों को कोरोना के बीच काम करने की आदत डालनी होगी। क्योंकि यह इतनी जल्दी  जाने वाला नही हैं। क्योंकि जिस तरह से कोरोना अपना रूप बदल रहा है, उससे तो यही लगता है कि वायरल लंबे चलने वाला है। कभी डेल्‍टा तो कभी ओमिक्रॉन आ रहा है। ऐसे में बार-बार कोरोना के आने से लॉकडाउन नहीं लगाया जा सकता। आखिर हम कितनी बार लॉकडाउन लगाएंगे। इससे लोगों की रोजी रोटी पर असर पड़ता है।

बिहार में एक साथ 72 डॉक्टर संक्रमित
सोमवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के 72 डॉक्टर और मेडिकल छात्र समेत 344 पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं सीएम नीतीश कुमार के जनता दरबार में गए 14 लोग भी संक्रमित मिले थे। जिनसे मुख्यमंत्री खुद फरियाद के दौरान मिले थे। वहीं पूर्व CM जीतनराम मांझी के  समेत उनका पूरा परिवार संक्रमित हो गया है।

उत्तराखंड में New Year मनाने आए 28 पर्यटक कोरोना पॉजिटिव, 4 दिन बाद रिपोर्ट आई, तब तक घर लौट चुके सभी

नालंदा मेडिकल कॉलेज बना कोरोना का हॉट स्पॉट, 87 डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव

आर्यन ड्रग्स केस के बाद फिर चर्चा में कॉर्डेलिया क्रूज, एक क्रू मेंबर कोरोना पॉजिटिव से 2000 लोग शिप मे फंसे

बिहार में हाड़-मांस कंपा रही ठंड: पटना में 8वीं तक के सभी स्कूल हुए बंद, कोरोना से ज्यादा खतरनाक सर्द हवाएं!

Share this article
click me!

Latest Videos

वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat