बिहार में PM केयर फंड होंगे 500 बेड वाले 2 कोरोना अस्पताल, 1 आज होगा चालू, दूसरे का 30 को उद्घाटन

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) द्वारा निर्मित इस अस्पताल का सोमवार की दोपहर 2:30 बजे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय उद्घाटन करेंगे। अस्पताल में काम करने के लिए डायरेक्टर जनरल आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज के निर्देश पर भारतीय सशस्त्र सेना के चिकित्सकों, नर्सों और चिकित्साकर्मियों की टीम बिहटा पहुंच चुकी है, जिसमें एयरफोर्स और नेवी के चिकित्सक शामिल हैं। इस अस्पताल में कोरोना जांच की भी सुविधा मिलेगी।

पटना (Bihar) । केंद्र सरकार ने पीएम केयर फंड से कोरोना अस्पताल बनाने की कवायद तेज कर दी है। वहीं, बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। 1.22 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने पीएम केयर फंड से अब दो कोरोना अस्पताल बनाने को हरी झंडी दे दी है। 500 बेड वाले ये अस्पताल पटना और मुजफ्फरपुर में बनाए जाएंगे। इसमें एक आज चालू हो जाएगा, जबकि दूसरे का 30 अगस्त को उद्घाटन होगा। बता दें कि दोनों अस्पताल को बनाने की जिम्मेदारी डीआरडीओ को दी गई है।

Latest Videos

अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी उपलब्ध
इस अस्पताल में हर तरह की अत्याधुनिक चिकित्सक सुविधा उपलब्ध होगी। आईसीयू के साथ अन्य सभी बेड पर ऑक्सीजन का इंतजाम होगा। आईसीयू में मॉनिटरिंग उपकरण और वेंटिलेटर उपलब्ध होंगे। हर तरह की जांच की सुविधा होगी। अस्पताल में उपयोग किए जाने वाले ज्यादातर उपकरण डीआरडीओ द्वारा विकसित तकनीकी पर विशेष रूप से कोरोना अस्पतालों के लिए बनाए गए हैं। इनमें वेंटिलेटर, पीपीई किट, हैंड फ्री सेनेटाइजर डिस्पेंसर, सेनेटाइजेशन चैंबर, मेडिकल रोबोट ट्रॉली आदि शामिल हैं।

मुजफ्फरपुर में 30 तक होगा चालू
डीआरडीओ ने दो जगहों पर अस्थाई अस्पताल बनाने का प्रस्ताव बिहार सरकार को दिया था। मुजफ्फरपुर में भी अस्पताल का निर्माण हो रहा है। वहां 30 अगस्त तक प्री फैब्रिकेटेड शेल्टर से बना और सेंट्रली एसी वाला 500 बेड का अस्पताल शुरू हो जाएगा।

आज केंद्रीय गृह राज्य मंत्री करेंगे उद्घाटन 
डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) द्वारा निर्मित इस अस्पताल का सोमवार की दोपहर 2:30 बजे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय उद्घाटन करेंगे। अस्पताल में काम करने के लिए डायरेक्टर जनरल आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज के निर्देश पर भारतीय सशस्त्र सेना के चिकित्सकों, नर्सों और चिकित्साकर्मियों की टीम बिहटा पहुंच चुकी है, जिसमें एयरफोर्स और नेवी के चिकित्सक शामिल हैं। इस अस्पताल में कोरोना जांच की भी सुविधा मिलेगी।

यह है बीमार में कोरोना की स्थिति
बिहार में 1,22,156 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 610 हो गई है। 

 

24 घंटे में 9 लोगों की मौत
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से समस्तीपुर में छह, कटिहार में दो तथा पूर्णिया जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस तरह पूरे राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 610 हो गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara